रणवीर सिंह के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. जल्द ही बॉलीवुड का यह सुपरस्टार अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहा है. पीपिंगमून की रिपोर्ट की मानें, तो रणवीर ने नेटफ्लिक्स संग एक एक्शन पैक्ड एडवेंचर रियलिटी शो का करार कर लिया है.
अब रणवीर उन लेटेस्ट बॉलीवुड ए लिस्टर स्टार्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं, जो थियेटर के गिरते बिजनेस को देखकर डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर अपना रुख कर रहे हैं. अपने समकालीनों के विपरीत रणवीर ने नॉन फिक्शन शो को चुन कर अपने धमाकेदार डेब्यू की तैयारी कर ली है.
हालांकि नेटफ्लिक्स के इस प्रोजेक्ट के डिटेल्स उजागर नहीं किए गए हैं, लेकिन सूत्र की मानें, तो रणवीर इस शो में कुछ ऐसा करते नजर आएंगे, जिसे अभी तक किसी ने नहीं देखा है. ऐसा माना जा रहा है रणवीर अपने सिंबा के डायरेक्टर रोहित शेट्टी के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. रोहित एक लंबे समय से खतरों के खिलाड़ी होस्ट करते आ रहे हैं.
जब कटरीना के सवाल पर अक्षय बोले- तुम थप्पड़ खाना चाहती हो?
बड़े पैमाने पर होगी तैयारी
रणवीर पहले भी इस शो को लेकर अपना फोटोशूट करवा चुके हैं. इसके बाद लोकेशन और तारीख पक्की हो जाने पर वे दोबारा ऑफिशियल तरीके से शूट करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह देश के सबसे महंगे नॉन फिक्शन शो की लिस्ट में टॉप पर हो सकता है. जिसे बेहद ही बड़े स्केल पर शूट करने की तैयारी कर जा रही है. जल्द ही इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया जाएगा.
जब ईशा अंबानी की शादी में दीपिका-ऐश्वर्या ने साथ में किया डांस, VIDEO
इन प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे रणवीर
इस बीच रणवीर अपनी दो फिल्मों के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. जयेश भाई जोरदार और सर्कस के रिलीज की संभावना है. इसके साथ ही करण जौहर की अगली डायरेक्टोरियल फिल्म में रणवीर आलिया संग रोमांस करते नजर आने वाले हैं. वहीं जोया अख्तर के गैंगस्टर ड्रामा में भी रणवीर कटरीना संग स्क्रीन स्पेस शेयर कर सकते हैं.
aajtak.in