एयरपोर्ट पर सिंपल लुक में नजर आए Ranveer Singh-Deepika Padukone, मगर लोगों ने इस वजह से कर दिया ट्रोल

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दोनों ऑनस्क्रीन भी अपनी शानदार केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीतते आए हैं. कपल को हाल ही में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों अपने लुक्स की वजह से ट्रोल भी हो रहे हैं.

Advertisement
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST
  • एक साथ नजर आए दीपिका-रणवीर
  • बेंगलुरु एयरपोर्ट पर किया गया स्पॉट

रणवीर सिंह और दीपीका पादुकोण का अंदाज एकदम अलग है. दोनों एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय करते हैं. सोशल मीडिया पर कमेंट बॉक्स की मस्ती से लेकर किसी पार्टी में साथ शामिल होने तक, रणवीर और दीपिका की रिलेशनशिप एकदम यूनिक है. दोनों एक-दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं तो वहीं एक-दूसरे की खिंचाई करने से भी कभी पीछे नहीं हटते हैं. हाल ही में दोनों को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान दीपिका ने मास्क नहीं लगाया हुआ था मगर रणवीर ने लगा रखा था. इसी पर दोनों को ट्रोल किया जा रहा है. इसके अलावा कपल अपने लेटेस्ट लुक के लिए भी ट्रोल्स के निशाने पर हैं. 

Advertisement

रणवीर सिंह का नया वीडियो

रणवीर सिंह और ट्रोल्स का नाता तो बहुत पुराना है. रणवीर जितनी आसानी से अजीब आउटफिट्स में पब्लिक अपीयरेंस दर्ज कराते हैं उसके लिए काफी हिम्मत चाहिए. आए दिन अपने आउटफिट के लिए रणवीर का ट्रोल होना एक आम बात है. मगर इस बार तो उनके साथ-साथ वाइफ दीपिका भी ट्रोल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर बेंगलुरु एयरपोर्ट से कपल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे व्हाइट आउटफिट में साथ चलते नजर आ रहे हैं. दोनों अपनी एक अलग ही दुनिया में हैं और बातचीत में बिजी हैं.

 

मगर जो लोग फुरसत में हैं उनकी नजर तो पहले कपल के आउटफिट पर ही पड़ी. दोनों अपनी साइज से जरा हट के कपड़ों में नजर आए. रणवीर सिंह ने व्हाइट टीशर्ट पहनी हुई थी जो काफी लूज थी. वहीं दीपिका की ड्रेस के बारे में तो क्या ही कहा जाए. एक्ट्रेस भी व्हाइट सलवार कुर्ते में थीं. मगर उनका आउटफिट काफी लूज था. रणवीर ने अपना पूरा चेहरा मास्क से कवर कर रखा है जबकी दीपिका ने सिर्फ गॉगल्स लगाए हैं. इसपर एक शख्स ने कहा- लॉजिक देखिए, हसबेंड ने मास्क लगा रखा है और वाइफ ने नहीं. एक दूसरे शख्स ने लिखा- मतलब रणवीर को कोरोना हो सकता है मगर दीपिका को नहीं.

Advertisement

18 साल की उम्र में Deepika Padukone को मिली थी 'ब्रेस्ट इम्प्लांट' की सलाह, एक्ट्रेस बोलीं- आश्चर्य होता है...

दीपिका की गहराइयां को मिला अच्छा रिस्पॉन्स

दीपिका और रणवीर मल्टीकलर आउटफिट्स कैरी करने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में कपल का व्हाइट लुक देखकर फैंस चकित नजर आए. एक ने लिखा- भगवान का शुक्र है कि रणवीर ने आज अपने खुद के कपड़े पहने हैं. एक दूसरे शख्स ने लिखा- दोनों की स्माइल फेक लग रही.

वर्क फ्रंट की बात करें तो कपल की फिल्म 83 को फैंस का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. इस मूवी पर साउथ फिल्में हावी होती नजर आईं. दीपिका अब अपने पिता की बायोपिक पर काम कर रही हैं. सिद्धांत चतुर्वेदी संग उनकी मूवी गहराइयां रिलीज हुई है जिसे फैंस पसंद कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement