बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों पर लगा ग्रहण साल के अंत होते होते खत्म होने के कयास लगाए जा रहे थे. रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 83 ने चार दिनों में हाफ सेंचुरी पार कर डाली है. हालांकि ये कलेक्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं, पर फिर भी बेहतर है. वहीं हॉलीवुड मूवी स्पइडर मैन नो वे होम ने दो हफ्तों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है. फिल्म जल्द ही डबल सेंचुरी लगाने वाली है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किया है. 83 के चौथे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखें तो इसमें भारी गिरावट नजर आ रही है. पर टोटल कलेक्शन 50 करोड़ के पार है. शुक्रवार को 12.64 करोड़ से ओपनिंग के बाद शनिवार को 16.95 करोड़ और रविवार को 17.41 करोड़ का कलेक्शन हुआ था. जिसके बाद सोमवार को फिल्म के इस बॉक्स ऑफिस आंकड़े में 10 करोड़ का अंतर नजर आया. सोमवार को 83 ने 7.29 करोड़ का कलेक्शन किया है. कुल मिलाकर 83 ने चार दिनों में खींचतान कर 54.29 करोड़ की कमाई कर ली है.
नए साल का जश्न साथ मनाएंगे 'लव बर्ड्स' Sidharth Malhotra-Kiara Advani, वेकेशन के लिए हुए रवाना
स्पाइडर मैन के दीवाने हुए फैंस
83 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के उलट हॉलीवुड मूवी स्पाइडर मैन नो वे होम लगातार अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म दूसरे हफ्ते भी दर्शकों को आकर्षित कर रही है. दूसरे हफ्ते के आंकड़ों को देखें तो शुक्रवार को 6.75 करोड़, शनिवार को 10.10 करोड़, रविवार को 10 करोड़ और सोमवार को थोड़ा कम 4.45 करोड़ का कलेक्शन हुआ है. कुल मिलाकर स्पाइडर मैन नो वे होम ने टोटल 179.37 करोड़ का डबल डिजिट बॉक्स ऑफिस किया है.
Priyanka Chopra से इंस्पायर हैं Harnaaz Sandhu, एक्ट्रेस की बायोपिक में करना चाहती हैं काम
83 का कलेक्शन पर KRK का तंज
83 को लेकर भारतीय दर्शकों में जिस तरह का बज बना हुआ था, वो फिल्म के बॉक्स ऑफिस से कोसों दूर है. उम्मीद की जा रही थी यह फिल्म साल की सबसे हिट और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड मूवी बनेगी, पर ऐसा होता दिखा नहीं. क्रिटिक कमाल आर खान (KRK) ने 83 के कलेक्शन पर खूब मजे लिए हैं.
उन्होंने ट्वीट किया- '83 तो पूरी तरह तबाह हो गई. भारत में 90 प्रतिशत शोज कैंसल हो गए हैं ऑडियंस नहीं होने के कारण. एक्जीबिटर्स 83 के शोज को #Spiderman से रिप्लेस करने वाले है कल. थैंक्यू पब्लिक, इस फिल्म को इतने बड़े स्केल पर रिजेक्ट करने के लिए.'
aajtak.in