रणबीर कपूर को लग गई थी हिरोइन की लत? एक्टर बोले- डर गई थीं मम्मी, बहुत डांटा था...

रणबीर कपूर ने सिद्धार्थ कनन से बातचीत में बताया कि कैसे उनकी मां नीतू कपूर को लगा कि मुझे एक बुरी आदत लग गई है. रणबीर ने बताया कि उन्होंने सबसे ज्यादा झूठ मम्मी से ही बोले हैं. बहुत मार पड़ती थी. लेकिन अब मेरे अंदर बहुत परिवर्तन आ गया है. मैं बदल गया हूं. 

Advertisement
रणबीर कपूर, नीतू सिंह रणबीर कपूर, नीतू सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST

रणबीर कपूर तू झूठी मैं मक्कार फिल्म के लिए जोर शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी लाइफ को लेकर कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि कैसे रणबीर की वजह से उनकी मम्मी नीतू कपूर एक डार्क फेज में चली गई थीं. वहीं एक्टर ने अपने अफेयर और ब्रेकअप को लेकर भी खुलासा किया. रणबीर ने कहा एक वक्त वो बेहद हताश हो गए थे, लेकिन फिर उनकी लाइफ में किसी और की एंट्री हुई. 

Advertisement

रणबीर को लगी बुरी लत!
रणबीर कपूर ने सिद्धार्थ कनन से बातचीत में बताया कि कैसे उनकी मां नीतू कपूर को लगा कि मुझे एक बुरी आदत लग गई है. रणबीर ने बताया कि उन्होंने सबसे ज्यादा झूठ मम्मी से ही बोले हैं. बहुत मार पड़ती थी. लेकिन अब मेरे अंदर बहुत परिवर्तन आ गया है. मैं बदल गया हूं. 

इसके बाद सिद्धार्थ ने पूछा कि ऐसा कब हुआ कि मम्मी ने ऐसी वाट लगाई कि रणबीर बदल गए? इसके जवाब में रणबीर ने कहा- जब मैंने पहली बार एक सिगरेट पीया और मम्मी को पता लगा. वो मेरी जिंदगी का एक डार्क फेज है. वो बहुत बुरा दौर है, सही में. मेरी मम्मी बहुत हताश परेशान हो गईं थीं. उन्हें लग रहा था कि उनके बेटे को बुरी लत लग गई है. क्योंकि मम्मी को लगा कि मैंने हिरोइन लेना शुरू कर दिया है. 

Advertisement

रणबीर ने आगे बता कि- हालांकि मैंने कन्विंस तो नहीं किया लेकिन मैंने बहुत सॉरी बोला, बहुत गिड़गिड़ाया, क्योंकि जाहिर है बुरा तो लगता ही है. लेकिन एक वक्त के बाद वो भी समझ गए कि अब क्या ही होना है.      

रणबीर को पसंद है ऐश्वर्या

बातों बातों में रणबीर ने अफेयर का भी हिंट दे दिया, जो उनके शादी से पहले हुआ करते थे. रणबीर को कैसेनोवा समझा जाता था. उनकी दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ से अफेयर रहा था. इस फिल्म में भी उनका कुछ ऐसा ही किरदार है. इस पर बात करते हुए रणबीर ने तू झूठी मैं मक्कार के एक गाने की लाइन कही और साथ ही संजय दत्त की फिल्म का फेमस डायलॉग भी मार दिया. रणबीर ने कहा- पहली मोहब्बत में तो लगता यही है डार्लिंग, मर जाउंगा, जो मुझे ना मिली. 

रणबीर ने कहा ये सही बात है मेरे साथ भी हुआ है. लेकिन जो अगली लाइन है वो भी सही है. अगली दफा मोहब्बत होती है तो लगता है, ये वाली मुझको पहले क्यों ना मिली. एक्टर बोले- ऐसा लगता है कि जिदंगी तो खत्म हो गई, लेकिन फिर...मोहल्लें में ऐश्वर्या आई. और फिर री-स्टार्ट हो जाती है लाइफ. इसी के साथ रणबीर ने कहा कि ऐश्वर्या ने शुरू से काफी पसंद रही हैं.

Advertisement

रणबीर का ये कैंडिड चैट हर किसी को पसंद आ रहा है. एक्टर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार 8 मार्च को थियेटर्स में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर भी हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement