Brahmastra Motion Poster: हाथ में त्रिशूल-आंखों में ज्वाला, सारे अस्त्रों का देवता 'ब्रह्मास्त्र' लेकर आ रहा है 'शिवा'

बुधवार को दिल्ली के Thyagaraj Stadium में ब्रह्मास्त्र फिल्म का ग्रैंड मोशन पोस्टर रिलीज रखा गया था. इस खास मौके पर रणबीर कपूर, आल‍िया भट्ट और अयान मुखर्जी ने फिल्म से अपने लगाव के बारे में काफी कुछ बताया. एक्टर ने मोशन पोस्टर रिलीज के दौरान अपने प‍िता ऋष‍ि कपूर को याद किया.

Advertisement
ब्रह्मास्त्र मोशन पोस्टर (रणबीर कपूर) ब्रह्मास्त्र मोशन पोस्टर (रणबीर कपूर)

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST
  • ब्रह्मास्त्र का मोशन पोस्टर रिलीज
  • 9 सितंबर 2022 में रिलीज होगी फिल्म
  • दिखेगा रणबीर कपूर का नया अवतार

रणबीर कपूर और आल‍िया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट आख‍िरकार सामने आ ही गई है. बुधवार को फिल्म के ग्रैंड मोशन पोस्टर रिलीज के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है. अयान मुखर्जी के निर्देशन और करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म अगले साल 9 सितंबर को रिलीज हो रही है. 

Advertisement

फिल्म में रणबीर का अब तक का सबसे अलग अवतार नजर आने वाला है. मोशन पोस्टर के वीड‍ियो में इस सुपरनैचुरल साई-फाई मूवी की झलक दिखाई गई है. जिसमें रणबीर अपने अन्य फिल्मों के किरदारों से एकदम अलग नजर आ रहे हैं. उनके लुक में कोई बदलाव नहीं है पर 'श‍िवा' के जिस रोल को एक्टर निभा रहे हैं, वह कोई आम इंसान नहीं है. हाथ में त्रिशूल और आंखों में ज्वाला लिए रणबीर 'श‍िवा' के रोल में ब‍िल्कुल अलग नजर आ रहे हैं. 

Jhulan Goswami की बायोपिक से Anushka Sharma हुईं रिप्लेस, अब ये एक्ट्रेस निभाएंगे किरदार

कौन हो तुम श‍िवा? सवाल है फिल्म का आधार 

वीड‍ियो क्ल‍िप के बैकग्राउंड में रणबीर की आवाज सुनी जा सकती है. वे कहते हैं- 'कुछ जल रहा है दुन‍िया में ईशा, ऐसा कुछ जो नॉर्मल लोगों के समझ के बाहर है. कुछ पुरानी शक्त‍ियां हैं, कुछ अस्त्र है.' आल‍िया का वॉयसओवर भी वीड‍ियो में है. वे कहती हैं- 'ये सब तुम्हें क्यों दिख रहा है. तुम हो कौन श‍िवा?'  यही सवाल फिल्म की कहानी का आधार है. 

Advertisement

दिल्ली में मोशन पोस्टर रिलीज का ग्रैंड आयोजन 

बुधवार को दिल्ली के Thyagaraj Stadium में ब्रह्मास्त्र फिल्म का ग्रैंड मोशन पोस्टर रिलीज रखा गया था. इस खास मौके पर रणबीर कपूर, आल‍िया भट्ट और अयान मुखर्जी ने फिल्म से अपने लगाव के बारे में काफी कुछ बताया. एक्टर ने मोशन पोस्टर रिलीज के दौरान अपने प‍िता ऋष‍ि कपूर को याद किया. 

'Saat Samundar Paar' गाने पर Nia Sharma के किलर डांस मूव्ज, ग्लैमरस अंदाज से मची सनसनी

अमिताभ बच्चन भी हैं फिल्म में 

बात करें फिल्म ब्रह्मास्त्र की तो इसमें रणबीर और आल‍िया के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन, डिंपल कपाड़‍िया भी अहम रोल में हैं. फिल्म को लेकर काफी समय से बज बना हुआ है. कई बार रिलीज डेट टलने के बाद अब आख‍िरकार 9 सितंबर फिल्म के लिए फाइनल कर दी गई है.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement