"बॉलीवुड के लिए तेलुगू सिनेमा में अपना करियर छोड़ना सही नहीं लगा", क्यों बोलीं राम्या कृष्णनन?

राम्या कृष्णनन हाल ही में 'लाइगर' फिल्म में नजर आई हैं. फिल्म में इन्होंने विजय देवरकोंडा की मां का रोल अदा किया है. बॉलीवुड से ज्यादा राम्या कृष्णनन साउथ में तेलुगू इंडस्ट्री में हिट हैं. हाल ही में राम्या कृष्णनन ने कहा कि जब उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा, तब तक वह तेलुगू सिनेमा में हिट हो चुकी थीं.

Advertisement
राम्या कृष्णनन राम्या कृष्णनन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

एक्टर राम्या कृष्णनन आजकल सुर्खियों में आई हुई हैं. विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म 'लाइगर' में राम्या कृष्णनन ने अहम भूमिका निभाई है. हालांकि, एक्ट्रेस का कहना है कि बॉलीवुड में उनका समय बहुत कम समय के लिए रहा, जिसके बाद उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ओर ही रुख करना सही समझा. राम्या कृष्णनन ने एक्टिंग डेब्यू साल 1983 में किया था. तमिल फिल्म Vellai Manasu से इन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था. चार दशक के फिल्मी करियर में राम्या कृष्णनन ने तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी सिनेमा में पहचान बनाई. 

Advertisement

राम्या कृष्णनन ने कही यह बात
हिंदी सिनेमा में राम्या कृष्णनन 'दयाबान', 'परमपरा', 'खलनायक', 'चाहत', 'बनारसी बाबू' और 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आईं. PTI संग बातचीत में राम्या कृष्णनन ने कहा कि हिंदी सिनेमा में मेरी किसी भी फिल्म ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया. तेलुगू इंडस्ट्री की मैं उस जमाने की स्टार थी. मेरे अंदर क्षमता नहीं थी कि मैं तेलुगू इंडस्ट्री को छोड़कर हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बनाने में मेहनत करूं. मैं कुछ भई अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहती थी. आपके लिए क्या जरूरी होता है, किसी इंडस्ट्री में सक्सेसफुल फिल्म देना. हिंदी सिनेमा में मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ. मैं तेलुगू सिनेमा करने को लेकर ज्यादा कम्फर्टेबल थी. 

राम्या कृष्णनन ने कई धमाकेदार साउथ फिल्में दीं. इसमें Allari Priyudu (तेलुगू), Kante Kuthurne Kanu (तेलुगू), Padayappa (तमिल), Sweety Nanna Jodi (कन्नड़), Panchatanthiram (तमिल), Baahubali सीरीज (तेलुगू) और Super Deluxe (तमिल) फिल्में शामिल रहीं. 

Advertisement

51 साल की राम्या कृष्णनन उन सभी साउथ के फिल्मेमकर्स की आभारी हैं, जिन्होंने उन्हें काम दिया. वह भी इतना अलग-अलग तरह का. राम्या कृष्णनन ने कहा कि मैं खुशनसीब हूं कि मैंने कमल हासन के साथ फिल्म Panchatanthiram की, जिसमें मैं मैगी का रोल अदा किया था. उस समय यह फिल्म सक्सेसफुल होने के साथ हिट हुई थी. इसके बाद मैंने रजनीकांत सर के साथ Padayappa की और Super Deluxe भी. मेरे लिए इन फिल्मों में निभाए जाने वाले किरदारों ने रास्ते खोले. इसी वजह से मैं टाइपकास्ट भी नहीं हुई.  

'लाइगर' की बात करें तो राम्या कृष्णनन इस फिल्म में विजय देवरकोंडा की मां के रोल में नजर आ रही हैं. यह फिल्म तमिल और तेलुगू समेत कई भाषाओं में रिलीज हुई है. फिल्म का निर्देशन साउथ के फिल्ममेकर पुरी जगननाद ने संभाला है. फिल्म में अनन्या पांडे भई लीड रोल में नजर आ रही हैं. फिल्म 25 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement