राम गोपाल वर्मा की 'दिशा एनकाउंटर' का ट्रेलर रिलीज, हैदराबाद रेप केस की दर्दनाक झलक

आनंद चंद्रा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म हैदराबाद में पिछले साल 27 नवंबर को हुए रेप कांड को बयां करती है. ट्रेलर में असली घटना को दर्शाने की कोश‍िश की गई है जो वाकई रोंगटे खड़े कर देने वाला है.

Advertisement
राम गोपाल वर्मा राम गोपाल वर्मा

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली,
  • 26 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा अपनी अलग कहानियों के लिए जाने जाते हैं. उनकी ज्यादातर फिल्में सच्ची घटना, अंडरवर्ल्ड, माफ‍िया, राजनीति के इर्द-गिर्द होती हैं. ऐसी है एक सच्ची घटना पर राम गोपाल वर्मा ने अपनी नई फिल्म 'दिशा एनकाउंटर' का ऐलान किया है. राम गोपाल वर्मा की ये नई फिल्म हैदराबाद रेप एनकाउंटर पर आधार‍ित है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें घटना की दर्दनाक झलक देखी जा सकती है. 

Advertisement

आनंद चंद्रा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म हैदराबाद में पिछले साल 27 नवंबर को हुए रेप कांड को बयां करती है. ट्रेलर में असली घटना को दर्शाने की कोश‍िश की गई है जो वाकई रोंगटे खड़े कर देने वाला है. फिल्म 26 नवंबर को रिलीज होगी. यह देखने वाली बात होगी क‍ि राम गोपाल वर्मा अपनी इस फिल्म में हैदराबाद रेप कांड के साथ न्याय कर पाएंगे या नहीं. यूट्यूब पर राम गोपाल वर्मा के ऑफिश‍ियल अकाउंट से रिलीज फिल्म के ट्रेलर को अब तक पांच लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. 

हैदराबाद रेप एनकाउंटर की र‍ियल घटना

बात करें हैदराबाद रेप केस की तो पिछले साल 27 नवंबर को हैदराबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई थी. एक महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ चार लोगों ने गैंगरेप किया और फिर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी थी. महिला की लाश को आरोप‍ियों ने जलाकर एक फ्लाइओवर के नीचे फेंक दिया था. इस घटना के बाद देशभर में आरोपियों के ख‍िलाफ आक्रोश भर गया था. 

Advertisement

तेलांगना पुलिस ने जांच में तेजी दिखाई और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. घटनास्थल पर सीन रीक्रिएट करने के दौरान पुलिस एनकाउंटर में चारों आरोप‍ी मारे गए थे. इसी घटना को फिल्म 'दिशा एनकाउंटर' में दिखाया गया है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement