फैंस अपने चहेते स्टार्स की एक झलक के लिए बड़े-बड़े कारनामे कर दिखाते हैं. कुछ तो अपने स्टार्स से मिलने के लिए हर मुश्किल से लड़ पड़ते हैं. हाल ही में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. एक्टर से मिलने उनके फैंस ने पैदल 231 किलोमीटर का सफर तय किया. फैंस के साथ राम चरण की इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
राम चरण के तीन फैंस संध्या जयराज, रवि और वीरेश एक्टर से मिलने तेलंगाना स्थित जोगुलंबा गडवाल से हैदराबाद तक पैदल आए. उन्हें 231 किलोमीटर का यह सफर पूरा करने में चार दिन लग गए. लेकिन तीनों फैंस में अपने फेवरेट स्टार से मिलने का जुनून था, जिसे उन्होंने हैदराबाद एक्टर के घर आकर पूरा किया.
एक्टर ने फैंस को गले लगाया
जब ये तीनों फैंस राम चरण के घर पहुंचे तो एक्टर ने भी खुश होकर उनसे मुलाकात की. उनके गले लगे और बातें की. राम चरण संग तीनों की फोटोज ट्विटर पर शेयर की गई है जो कि चर्चा में बनी हुई है.
सलमान की राखी बहन का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, 40 kg वजन घटाने के बाद लिया न्यू हेयरकट
राम चरण के हेयरस्टाइल के लिए पहुंचे सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट
हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम ने भी राम चरण के साथ फोटो शेयर कर शूटिंग के रिज्यूम होने की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- ' आज हैदराबाद में लॉकडाउन 2.0 खत्म हुआ है और फिल्मों की शूटिंग दोबारा शुरू हो गई है. अपने दिन की शुरूआत सुपरस्टार राम चरण के हेयरकट से कर रहा हूं.'
'उम्र के हिसाब से चलो मैडम', शॉर्ट्स पहन गुलजार से मिलने पर ट्रोल हुईं नीना गुप्ता
RRR की शूटिंग हुई शुरू
ज्ञात हो तेलंगाना में लॉकडाउन खत्म होने के बाद फिल्मों की शूटिंग चालू हो गई है. राम चरण ने भी फिल्म RRR की शूटिंग शुरू कर दी है. यह फिल्म एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही है, जिसमें जूनियर एनटीआर और बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी नजर आने वाली हैं. आलिया इसमें सीता का रोल निभाएंगी. फिल्म से तीनों स्टार्स का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है.
aajtak.in