बॉलीवुड इंडस्ट्री में पता नहीं कब क्या हो जाए. एक्ट्रेस हेमा मालिनी के दिए स्टेटमेंट से एक नया विवाद खड़ा होता दिख रहा है. हाल ही में हेमा जो कि राजनीति में भी सक्रिय हैं, मथुरा दौरे पर थीं. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या कंगना रनौत मथुरा से चुनाव लड़ेंगी. ये सवाल शायद हेमा मालिनी को थोड़ा अखर गया. इसके बाद उन्होंने जो जवाब दिया, उससे राखी सावंत भी दंग रह गईं.
राखी सावंत भी बन जाएंगी सांसद
हेमा मालिनी लंबे समय से मथुरा से सांसद रही हैं. शनिवार को हेमा मथुरा दौरे पर पहुंची. रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि कंगना रनौत के मथुरा से चुनाव लड़ने की चर्चा है? इस पर हेमा मालिनी ने कहा, 'मेरा विचार भगवान के ऊपर है. कोई मथुरा का अगर सांसद बनना चाहे तो उसको तो आप बनने नहीं देंगे. आपने दिमाग में ऐसा डाल के रखा है कि फिल्म स्टार ही बनेगा मथुरा का सांसद. फिल्म स्टार ही चाहिए मथुरा में. कल अब राखी सावंत को भी भेज देंगे. वो भी बन जाएंगी.'
ये बात राखी सावंत के कानों तक तो पहुंचनी ही थी. फिर राखी सावंत का नाम आए और वो जवाब ना दे ये तो हो ही नहीं सकता. हेमा मालिनी की बातों का राखी ने बड़े ही शांत तरीके से जवाब दिया. राखी ने हेमा मालिनी को थैंक्यू कहा और बोला कि मैं देश की सेवा करने के लिए ही पैदा हुई हूं. देश की सेवा ही करना चाहती हूं. मुझे ये जिम्मेदारी देने का शुक्रिया
राखी ने दिया सटीक जवाब
राखी ने कहा- 'जी दोस्तों, मैं शुक्रगुजार हूं कि PM मुझे ये जिम्मेदारी देना चाहते हैं और इस बार मुझे चुनाव में खड़ा कर रहे हैं. इसका ऐलान हेमा मालिनी जी ने कर ही दिया है. मैं देश की सेवा के लिए ही पैदा हुई हूं और देश की सेवा ही करना चाहती हूं. हमारे प्रधानमंत्री जी चाय बनाते बनाते पीएम का काम कर सकते हैं, तो मैं बॉलीवुड में रहते-रहते सीएम क्यों नहीं बन सकती. जरूर मैं बनुंगी आप सब का आशीर्वाद चाहिए. तो 2024 में अब आप मुझे चुनाव लड़ते हुए देखेंगे. लेकिन किसके ऑपोजिट, ये सरप्राइज है.'
राखी सावंत ने आगे कहा कि-'दरअसल इस बारे में पीएम मोदी जी और अमित शाह जी खुद बोलने वाले थे. लेकिन... खैर छोड़ो. पीएम मोदी कहें या हेमा मालिनी एक ही बात है. मैं अब स्मृति ईरानी पार्ट 2 बन के दिखाउंगी. मैं बहुत खुश हूं कि मैं इलेक्शन लड़ने वाली हूं. प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिए. हेमा दी, शुक्रिया मेरे बारे में इतनी अच्छी बात कहने का.'
राखी सावंत को कई लोग सोशल मीडिया पर सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. कई यूजर्स हेमा मालिनी को ट्रोल कर रहे हैं कि उन्होंने पब्लिकली राखी का अपमान करने की कोशिश की. राखी को सपोर्ट कर एक यूजर ने लिखा- ये हेमा मालिनी की बातों का बिल्कुल सही जवाब दे रही हैं.
राखी सावंत वैसे असल में 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं. मुंबई नॉर्थ वेस्ट कंस्टीटुएंसी से राखी ने चुनाव लड़ा था, और बुरी तरह हार भी गई थीं. इसके बाद राखी ने रामदास अठ्ठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया को ज्वाइन किया था.
aajtak.in