'राखी सावंत नहीं कर रहीं तमाशा, उसकी हालत नाजुक है', बोले एक्स हसबैंड रितेश

बताया जा रहा था कि राखी की अचानक तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अस्पताल के बेड पर बेसुध हालत में लेटे हुए राखी सावंत की फोटोज भी इंटरनेट पर वायरल हुई थीं. अब इन खबरों पर एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड रितेश ने अपना रिएक्शन दिया है. 

Advertisement
एक्स हसबैंड रितेश के साथ राखी सावंत एक्स हसबैंड रितेश के साथ राखी सावंत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

राखी सावंत इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. 14 मई को एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिनकी वजह से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई थी. बताया जा रहा था कि राखी की अचानक तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अस्पताल के बेड पर बेसुध हालत में लेटे हुए राखी सावंत की फोटोज भी इंटरनेट पर वायरल हुई थीं. अब इन खबरों पर एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड रितेश ने अपना रिएक्शन दिया है. 

Advertisement

राखी के पति ने कही ये बात

रितेश ने कहा, 'राखी दो-तीन दिन से शिकायत कर रही थीं कि उन्हें चेस्ट में पेन हो रहा है. कल (14 मई) वो पेन काफी सीवियर हो गया. वो बोल रही थीं कि चलने पर पेन बढ़ जाता है. इसके बाद हम हॉस्पिटल जाने के लिए निकले तो वो बेहोश हो गईं. उन्हें चेस्ट के बीच में दर्द हो रहा था. पहले से कोई भी सिम्पटम नहीं थे राखी को. उनको कैसकेडिंग इफेक्ट कह सकते हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'उन्हें पर्सनली काफी तोड़ा गया है. मेंटल हैरेसमेंट हुआ है. पैसे ले लिए गए उनसे. मैं काफी कोशिश करके राखी को ट्रैक पर लाया था. अभी आपने देखा कि वो हंस रही थी. लेकिन ये सारी चीजें काफी इफेक्ट कर रही थीं उनको. अगर पब्लिसिटी स्टंट रहता तो मैं उसके साथ नहीं होता. मेरे लिए पब्लिसिटी स्टंट मायने नहीं रखता. इसलिए मुझे सबके सामने आना पड़ा और सच बताना पड़ा. उनके मैसेंजर के रूप में आना पड़ा और कहना पड़ा. हम हॉस्पिटल का नाम नहीं बता रहे हैं क्योंकि बहुत सारी चीजें सीरियस हैं. मेरे लिए जरूरी है कि राखी रिकवर हो जाए.' 

Advertisement

हैरेसमेंट की बात पर रितेश बोले, 'हमें कार्रवाई करनी चाहिए. राखी को भी दर्द होता है. पहले तो कन्फर्म हो जाए कि ये सारा स्टेटमेंट राखी की ओर से होना चाहिए. राखी जहां मेरा सपोर्ट मांगेंगी मैं उसके साथ रहूंगा. फैन्स मैं आप लोगों से रिक्वेस्ट करूंगा कि राखी की स्थिति थोड़ी सी नाजुक बनी हुई है. आप लोग भी ईश्वर से प्रार्थना करें कि राखी जल्द से जल्द रिकवर कर जाएं.'

अस्पताल में भर्ती हुईं राखी सावंत

बताया जा रहा है कि राखी सावंत दिल की गंभीर बीमारी का सामना कर रही हैं. इसी की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्हें असल में क्या दिक्कत हुई है इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. राखी सावंत की अस्पताल से आई फोटोज सोशल मीडिया पर छा गई हैं. उनके फोटोज को देखकर फैंस और यूजर्स को बड़ा झटका लगा है.

उम्मीद करते हैं कि राखी सावंत जल्द ठीक होकर वापस लौटेंगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement