हॉलीवुड में नजर आईं राखी सावंत, फेस मॉर्फिंग के बाद वायरल हो रहा फनी वीडियो

राखी सावंत ने बिग बॉस 14 में फैंस को खूब एंटरटेन किया. उन्हें एंटरटेनमेंट क्वीन का टैग भी मिला. वे आए दिन अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस से भी काफी कनेक्टेड रहती हैं. अब राखी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फेस मॉर्फिंग की हुई है.

Advertisement
राखी सावंत राखी सावंत

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

राखी सावंत ने बिग बॉस 14 में फैंस को खूब एंटरटेन किया. उन्हें एंटरटेनमेंट क्वीन का टैग भी मिला. राखी अपने फैंस का मनोरंजन करने से पीछे नहीं हटती हैं. वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं. वे आए दिन अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस से भी काफी कनेक्टेड रहती हैं. अब राखी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फेस मॉर्फिंग की हुई है. इस वीडियो में उन्होंने हॉलीवुड की एक्ट्रेस की जगह अपना फेस लगाया हुआ है. उनका यह वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

Advertisement

राखी ने शेयर किया वीडियो 

दरअसल, राखी ने जो वीडियो शेयर किया है वह हॉलीवुड का वीडियो है. उसमें उन्होंने एक एक्ट्रेस के चेहरे से खुद के फेस को रिप्लेस किया है. वीडियो शेयर करते हुए राखी ने लिखा, "हॉलीवुड में आ रही हूं". राखी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें बॉडी किसी और एक्ट्रेस की है और फेस राखी सावंत का है. राखी सावंत ने इस वीडियो को ट्विस्ट दिया है और आलिया भट्ट का फेस स्वैप किया है. उनके फैंस उनके डांस की सराहना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि राखी एक दिन आप हॉलीवुड में भी दिखाई देंगी.

वीडियो पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "आप वास्तव में हॉलीवुड को डिजर्व करती हो आपका फेस बिलकुल हॉलीवुड के लिए परफेक्ट है" दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "राखी आप बेहद मजेदार हैं आप जानती हैं कि दर्शकों का मनोरंजन कैसे करना है" उनके इस वीडियो पर उनके फैंस काफी प्रतिक्रियां दे रहे हैं. आपको बता दें वे आए दिन अपनी तस्वीरों और वीडियो के कारण चर्चा का विषय बनी रहती हैं. इस वीडियो को लेकर भी वे काफी सुर्ख़ियों में हैं.

Advertisement

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट

इससे पहले भी राखी ने कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने फेस मॉर्फिंग की हुई है. उनके ये वीडियो फैंस को बेहद पसंद आते हैं. इससे पहले राखी ने एक और वीडियो शेयर किया था उसमे उन्होंने आलिया भट्ट के फेस से मॉर्फिंग की है. फिल्म कलंक का आलिया का लुक उन्होंने अपनाया था. उस वीडियो को शेयर करते हुए राखी ने कैप्शन में लिखा था, "मैं क्लासिकल डांस बहुत जल्द सीखना चाहती हूं" इसके साथ ही राखी ने लोगों से घर में रहने की अपील की.

कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए

सोनू सूद और सलमान को बनाना चाहती हैं प्रधानमंत्री 

राखी सावंत ने लोगों से अपील भी की थी. एक्ट्रेस ने महामारी को देखकर कहा था कि अगला प्रधानमंत्री या तो सोनू सूद बनें या फिर सलमान खान. राखी ने कहा, "मैं तो कहती हूं सलमान खान और सोनू सूद को इस देश का प्रधानमंत्री बना दिया जाए, क्योंकि असली हीरो तो वे ही हैं."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement