Rajkummar Rao के साथ दूसरी बार हुआ फ्रॉड, PAN कार्ड का मिसयूज कर निकाले गए इतने हजार

आम आदमी को तो धोखाधड़ी का सामना करना पड़ता है मगर कई सारे सेलेब्स भी ऐसे हैं जो किसी ना किसी फ्रॉड की चपेट में आ जाते हैं. हाल ही में एक्टर राजकुमार राव के साथ ऐसा कुछ हुआ है. एक्टर के पैन कार्ड का किसी ने मिसयूज किया है.

Advertisement
राजकुमार राव राजकुमार राव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST
  • दूसरी बार एक्टर के साथ हुआ फ्रॉड
  • सोशल मीडिया पर जारी किया फ्रॉड अलर्ट

आज बदलते वक्त के साथ चीजें काफी एडवांस हो गई हैं. डिजिटली देश काफी आगे बढ़ रहा है. कोई भी ट्रान्जेक्शन्स और बैंकिंग वर्क्स अब पहले की तरह जटिल नहीं रहे. लेकिन हर एक चीज के अपने फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं. ताज्जुब की बात तो ये है कि आम आदमी को तो धोखाधड़ी का सामना करना पड़ता है मगर कई सारे सेलेब्स भी ऐसे हैं जो किसी ना किसी फ्रॉड की चपेट में आ जाते हैं. हाल ही में एक्टर राजकुमार राव के साथ ऐसा कुछ हुआ है. एक्टर के पैन कार्ड का किसी ने मिसयूज किया है. 

Advertisement

मुश्किल में राजकुमार राव

राजकुमार राव ने हाल ही में अपनी इस व्यथा के बारे में सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है. उन्होंने ट्विटर पर इस बारे में बात करते हुए लिखा- #FraudAlert मेरे पैन कार्ड का मिसयूज किया गया है और उससे मेरे नाम पर किसी ने 2500 रुपये का लोन किसी ने लिया है. इसकी वजह से मेरे Cibil पर काफी असर पड़ा है. @CIBIL_Official से मेरा निवेदन है कि मामले का जायजा लें और इस हरकत के खिलाफ सख्त एक्शन लें. 

राजकुमार राव के साथ फ्रॉड का ये कोई पहला मौका नहीं है. एक साल के अंदर ही दूसरी बार एक्टर के साथ फ्रॉड हुआ है. इससे पहले एक्टर के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने की कोशिश की गई थी. एक्टर ने इस बारे में भी आगाह किया था. दरअसल इससे पहले एक्टर के नाम से एक फेक ईमेल आईडी बनाकर अर्जुन नाम के एक शख्स से 3 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. फ्रॉड करने वाले ने राजकुमार बनकर मेल किया था और हनीमून पैकेज नाम की एक मूवी में एक्टिंग करने के लिए अपनी 50 पर्सेंट फीस मांगी थी जो 3 करोड़ के करीब थी. एक्टर ने इंस्टा स्टोरी पर इस फ्रॉड के बारे में आगाह किया था और अपनी ओर से सफाई दी थी.

Advertisement

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding Photo: दूल्हा बने रणबीर, आलिया की मांग में सिंदूर, क्या है कपल की वेडिंग फोटो का सच?

कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा

राजकुमार राव बॉलीवुड इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर हैं. राजकुमार ने पिछले कुछ समय से डायरेक्टर्स का खूब भरोसा जीता है और फैंस का भरपूर मनोरंजन भी किया है. एक्टर हाल ही में फिल्म बधाई दो में नजर आए. फिलहाल वे हिट, मोनिका ओ माए डॉर्लिंग और भीड़ का हिस्सा हैं. इसके अलावा वे Guns and Gulaabs नाम की वेब सीरीज में भी नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement