अगर आप भी अपने चुलबुल राजकुमार राव को एक धुआंधार और मासी अंदाज में देखने के लिए बेताब थे... तो बता दें, आपका इंतजार अब खत्म हो चुका है. राजकुमार राव की 'मालिक' फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसमें वो दमदार डायलॉगबाजी करते दिख रहे हैं. और यकीन मानिए लग भी एकदम धांसू रहे हैं.
'स्त्री 2' और 'भूल चुक माफ' से हाल ही में दर्शकों को खूब हंसाने और डराने वाले राजकुमार अब एक बिलकुल अलग अवतार में नजर आने वाले हैं. इस बार वो एक ऐसे किरदार में हैं जो उनके अब तक के रोल्स से काफी हटकर और दमदार दिख रहा है.
मजबूर नहीं रहे 'राजकुमार'
'मजबूर बाप का बेटा होना किस्मत थी हमारी, अब आपको मजबूत बेटा का बाप बनने पड़ेगा, ये किस्मत है आपकी.' फिल्म 'मालिक' का ट्रेलर राजकुमार के इसी तगड़े डायलॉग के साथ शुरू होता है, जो शुरुआत से ही दर्शकों को बांध लेता है. करीब 2 मिनट 45 सेकंड लंबे इस ट्रेलर में राजकुमार अपने किरदार में पूरी तरह से ढले हुए नजर आते हैं. फिल्म में उनकी पर्सनैलिटी, स्टाइल और डायलॉग डिलीवरी, सब कुछ बेहद ताबड़तोड़ लग रहा है. ट्रेलर देखकर साफ पता लगता है कि फिल्म राजनीति, दबंगई, गुंडई और गोलीबारी से भरपूर होगी. प्रयागराज की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म देसी तमंचे का भी जोर है.
विधायक बनने की चाहत
'मालिक' फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. राजकुमार के साथ इसमें मानुषी छिल्लर, प्रोसेनजीत चटर्जी, हुमा कुरैशी और सौरभ शुक्ला भी अहम रोल में होंगे. ट्रेलर ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है, और अब हर कोई बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहा है. 'मालिक' के ट्रेलर की इन झलकियों में एक साधारण से लड़के के गैंगस्टर बनने की दिलचस्प कहानी दिखाई गई है. पहले जो लड़का कमजोर और आम इंसानों की तरह था, अब वही गुंडागर्दी के दम पर ताकतवर बन चुका है. अब उसके पास सबकुछ है — पैसा, रुतबा, और डर पैदा करने वाली छवि. इसके बाद वो चाहता है विधायक बनना, ताकि उसे लाल बत्ती की ताकत मिले.
वो हर गैरकानूनी काम खुल्लमखुल्ला करता है, और इतना ताकतवर हो चुका है कि पुलिस तक उसके पैर छूती है. उसे किसी का डर नहीं है. लेकिन इस खतरनाक और हिंसा से भरी जिंदगी के बीच, उसकी एक निजी जिंदगी भी है- उसकी फैमिली, जिससे वो जुड़ा हुआ है. लेकिन अब हालात ऐसे बन चुके हैं कि कई बंदूकें उसकी जान के पीछे लग चुकी हैं. ट्रेलर इस संघर्ष, सत्ता और भावनाओं से भरे सफर की झलक दिखाता है, जो दर्शकों को पूरी फिल्म देखने के लिए बेकरार कर देगा.
फैंस हुए कायल
'मालिक' का ट्रेलर देखने के बाद राजकुमार राव के फैन्स खुशी से झूम उठे हैं. सोशल मीडिया पर ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और लोग उनके लुक और डायलॉगबाजी के कायल हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा,'वाह, मजा आ गया गुरु!' वहीं दूसरे ने कहा, 'राजकुमार राव वो गैंगस्टर है जो सूट में आता है, लेकिन आंखों से ही अनकाउंटर कर देता है.' कई और ने लिखा,'राजकुमार की एक्टिंग इतनी खतरनाक है कि विलन भी खड़े होकर तालियां बजा दें.'
ट्रेलर ने न सिर्फ फिल्म के लिए उत्सुकता बढ़ा दी है, बल्कि एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि राजकुमार राव अपने अभिनय से हर किरदार में जान फूंक सकते हैं.
aajtak.in