करीना कपूर खान संग काम करने वाले हैं राहुल वैद्य? ऐसी है चर्चा

ऐसी अटकलें लग रही हैं कि हाल ही में राहुल ने एक्ट्रेस करीना कपूर खान संग एक एड फिल्म की शूटिंग की है. उन्होंने वो शूटिंग पूरी भी कर ली है और उसे बहुत जल्द रिलीज कर दिया जाएगा.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

सिंगर राहुल वैद्य ने बिग बॉस में हिस्सा लेने के बाद से अपने करियर को नई दिशा दे दी है. अब उनकी लोकप्रियता में भी जबरदस्त इजाफा हो चुका है और उनके पास काम की भी कोई नहीं दिख रही है. काम भी उन्हें इतना बेहतरीन मिलता दिख रहा है कि उनकी सक्सेस के चासेंस काफी ज्यादा दिखाई पड़ रही हैं. इसी कड़ी में अब खबर है कि राहुल वैद्य ने करीना कपूर खान संग काम किया है.

Advertisement

राहुल वैद्य ने किया करीना कपूर संग काम?

ऐसी अटकलें लग रही हैं कि हाल ही में राहुल ने एक्ट्रेस करीना कपूर खान संग एक एड फिल्म की शूटिंग की है. उन्होंने वो शूटिंग पूरी भी कर ली है और उसे बहुत जल्द रिलीज कर दिया जाएगा. इस बात की पुष्टि ना राहुल की तरफ से की गई और ना ही करीना ने इस पर रिस्पॉन्ड किया है. ऐसे में इन खबरों ने फैन्स का उत्साह तो जरूर बढ़ा दिया है लेकिन आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता. 

राहुल का बिग बॉस सफर

राहुल वैद्य की बात करें तो उन्होंने बिग बॉस 14 में शानदार परफॉर्मेंस दिखाया था. उन्होंने देश के सबसे बड़े रियलिटी शो में फाइनल तक का सफर तय किया और पहले रनर अप भी बने. वे उस शो को जीत तो नहीं पाए लेकिन उनके खेलने के अंदाज ने उन्हें सभी का फेवरेट जरूर बनाया. उसी का नतीजा रहा कि शो खत्म हो गया लेकिन राहुल को लेकर फैन्स का समर्थन सिर्फ और सिर्फ बढ़ता गया. ये समर्थन भी ऐसा रहा जहां पर सिंगर के फैन्स दूसरे लोगों से सोशल मीडिया पर टक्कर लेने को भी तैयार दिखे. वहीं रुबीना के फैन्स संग तो कई मौकों पर ट्विटर वॉर देखने को मिल गईं.

Advertisement

वैसे राहुल तो अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार की वजह से भी खबरों में चल रहे हैं. दोनों जल्द ही शादी के बंधंन में बंधने जा रहे हैं. प्यार का इजहार तो शो पर पहले ही हो चुका है, अब बस उनके सात फेरों का इंतजार है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement