अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे का बॉलीवुड डेब्यू हो चुका है. अहान ने अपनी पहली फिल्म 'सैयारा' से धमाल मचा दिया है. हर तरफ उनके लुक्स और एक्टिंग की चर्चा हो रही है. क्रिटिक्स और दर्शक पांडे परिवार के लाडले को भर-भर कर प्यार दे रहे हैं. ये भी माना जा रहा है कि आने वाले समय में वो बॉलीवुड का चमकता सितारा होंगे.
हालांकि, ये पहला मौका नहीं है जब किसी हीरो ने डेब्यू फिल्म से वाहवाही लूटी है. अहान से पहले भी कई सितारे रातोरात स्टार बन चुके हैं. लेकिन अफसोस पहली फिल्म के बाद उनका करियर नहीं चला.
राहुल रॉय
1990 में राहुल रॉय ने 'आशिकी' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म ने उन्हें स्टार बना दिया था. लेकिन इसके बाद उनकी अधिकतर मूवी फ्लॉप रहीं और उनका करियर थम गया.
तुषार कपूर
तुषार ने फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' से एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने की कोशिश की. उनकी ये कोशिश कामयाब भी रही. 'मुझे कुछ कहना है' को दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा रिसपॉन्स मिला. पर आगे चलकर वो अपने पिता जितेंद्र की तरह स्टारडम की ऊंचाईयों को नहीं छू पाए.
तनुश्री दत्ता
तनुश्री दत्ता ने इमरान हाशमी के साथ 'आशिक बनाया आपने' फिल्म से एक्टिंग डेब्यू किया था. तनुश्री फिल्म से रातोरात फेमस हो गई थीं, लेकिन आज वो इंडस्ट्री से गायब हैं.
गायत्री जोशी
2004 में गायत्री जोशी ने फिल्म 'स्वदेश' से डेब्यू किया था. पहली फिल्म से ही उनकी किस्मत के सितारे चमक गए थे. शाहरुख खान के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था, लेकिन फिल्म के बाद उन्होंने शादी कर ली और इंडस्ट्री से दूर हो गईं.
अनु अग्रवाल
राहुल रॉय के साथ अनु अग्रवाल ने भी 'आशिकी' फिल्म से ही बॉलीवुड में एंट्री ली थी. ऐसा लगा था कि वो इंडस्ट्री की चहेती एक्ट्रेस बनकर रहेंगी, लेकिन वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं.
देखना होगा कि डेब्यू फिल्म से धमाल मचाने वाले अहान पांडे आगे भी सक्सेस का सिलसिला जारी रख पाते हैं या नहीं. क्योंकि उनकी पहली फिल्म देखने के बाद लोग उनसे भी काफी उम्मीदें लगा बैठे हैं.
aajtak.in