ब्रेन स्ट्रोक से उबर रहे राहुल रॉय की यंग एक्टर्स को सलाह, आप भी जरूर पढ़ें

राहुल ने बताया है कि वह ब्रेन स्ट्रोक आने से काफी डर गए थे और ये डर अब भी बरकरार है. उन्होंने यंग एक्टर्स को सलाह देते हुए कहा, 'मैं आज के एक्टर्स को कहना चाहूंगा कि आप अपने काम को अपने सिर पर ना चढ़ने दें.'

Advertisement
राहुल रॉय  राहुल रॉय 

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST
  • ब्रेन स्ट्रोक से उबर रहे राहुल रॉय
  • यंग एक्टर को दी सलाह
  • राहुल बोले- जीवन से बढ़कर कुछ नहीं

सुपरहिट फिल्म ‘आशिकी’ से मशहूर हुए एक्टर राहुल रॉय इन दिनों ब्रेन स्ट्रोक से रिकवर कर रहे हैं. पिछले साल राहुल को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था और अब वह धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं. इस बीच राहुल रॉय ने यंग एक्टर को जिंदगी से जुड़ी जरूरी सलाह दी है. राहुल ने कहा कि यंग एक्टर्स को रिस्क लेना चाहिए लेकिन अपनी जान की बाजी लगाकर नहीं.

Advertisement

यंग एक्टर्स को राहुल की सलाह

राहुल ने बताया है कि वह ब्रेन स्ट्रोक आने से काफी डर गए थे और ये डर अब भी बरकरार है. उन्होंने यंग एक्टर्स को सलाह देते हुए कहा, 'मैं आज के एक्टर्स को कहना चाहूंगा कि आप अपने काम को अपने सिर पर ना चढ़ने दें. किसी को भी आपका फायदा न उठाने दें. खुद को जीवन के अंत कर ना पहुंचाए. यह सबसे डरावनी चीज है जो किसी के साथ भी हो सकती है. हर किसी को बस अपने काम पर भरोसा करना चाहिए. अपने काम को खुद पर हावी ना होने दें. जीवन से बढ़कर कुछ नहीं है.'

अक्षय कुमार की एक्ट्रेस शांतिप्रिया का डिजिटल डेब्यू, इस सीरीज में आएंगी नजर

राहुल रॉय ने कहा कि मुझे आज भी लगता है कि मैं हर रोज कुछ बेहतर करने की कोशिश कर रहा हूं. अपने सफर पर बात करते हुए राहुल ने कहा है कि मैं अपने करियर को लेकर खुश हूं कि फैंस ने प्यार दिया और आज भी देते हैं, उनका धन्यवाद देता हूं.'

Advertisement

फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ था स्ट्रोक

फिल्म आशिकी से एक्टर राहुल रॉय को जो पहचान मिली, उससे उन्हें ‘रोमांटिक हीरो’, लवर बॉय’ जैसे कई नाम भी मिले. राहुल रॉय की पहली फिल्म ‘आशिकी’ हिट साबित हुई थी. कुछ वक्त पहले ही राहुल कारगिल में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो गए थे. इसके बाद वह लंबे समय तक मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती रहे थे. राहुल के मुताबिक उनकी बहन ने एक मां की तरह उनका ख्याल रखा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement