Radhe Shyam: प्रभास-पूजा की 'आशिकी आ गई', चलेगा अरिजीत सिंह की आवाज में रोमांस का जादू

राधे श्याम की टीम ने सॉन्ग 'आशिकी आ गई' का टीजर साझा किया है. टीजर में देखा जा सकता है कि प्रभास और पूजा समंदर किनारे नीले रंग के मैचिंग आउटफिट में टहलते हुए इसे ड्रीम सीक्वेंस जैसा फील दे रहे हैं.

Advertisement
प्रभास-पूजा हेगड़े प्रभास-पूजा हेगड़े

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST
  • राधे श्याम फिल्म के नए गाने का टीजर आउट
  • दिखी प्रभास-पूजा हेगड़े की रोमांट‍िक केमिस्ट्री
  • अर‍िजीत सिंह ने दी आवाज

साउथ सुपरस्टार प्रभास और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे श्याम' 2022 की सबसे बड़ी फिल्म होने का दावा करती है. अब फिल्म के रिलीजिंग डेट के करीब आते ही फिल्म के मेकर्स ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ाना शुरू कर दिया है. फिल्म के नए गाने का टीजर रिलीज किया गया है. इस टीजर में प्रभास और पूजा की रोमांट‍िक केमिस्ट्री देख, दर्शक गाना देखने खींचे चले आएंगे. य‍ह सॉन्ग 1 दिसंबर को रिलीज होगा. 

Advertisement

राधे श्याम की टीम ने सॉन्ग 'आशिकी आ गई' का टीजर साझा किया है. टीजर में देखा जा सकता है कि प्रभास और पूजा समंदर किनारे नीले रंग के मैचिंग आउटफिट में टहलते हुए इसे ड्रीम सीक्वेंस जैसा फील दे रहे हैं. दोनों एक्टर्स रोमांटिक वीडियो में रियल और क्लोज नजर आ रहे हैं, जहां उनकी केमिस्ट्री ने बड़े पर्दे पर उनकी दस्तक के प्रति दर्शकों को और एक्साइटेड कर देगी. 

Oops! मोमेंट का शि‍कार होने से बचीं मलाइका अरोड़ा, ऐसे संभाला गाउन

अर‍िजीत सिंहने दी आवाज 

यह गाना एक स्पेशल हिंदी गीत है जो विशेष रूप से हिंदी गीत प्रेमियों के लिए होगा. इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है और म्यूजिक मिथुन ने दिया है. अब तक प्रोमो को काफी सकारात्मक समीक्षा मिल रही है और प्रशंसक गाने के रिलीज होने का इंतजार नहीं कर सकते. 'राधे श्याम' के साथ प्रभास और पूजा हेगड़े पहली बार ऑनस्क्रीन स्क्रीन साझा कर रहे हैं. 

Advertisement

शादी पर कटरीना की चुप्पी, मां के शापिंग बैग्स ने खोली सारी पोल, VIDEO

14 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म 

फिल्म का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार ने किया है. इसमें प्रभास एक हस्तरेखा पाठक (Palm Reader) की भूमिका निभा रहे हैं. भूषण कुमार, वामसी, प्रमोद और प्रसीधा द्वारा निर्मित फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े एक खूबसूरत प्रेम कहानी को पेश करेंगे. यह फिल्म 14 जनवरी 2022 को रिलीज होगी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement