Advertisement

Pushpa 2: विदेश में भी पुष्पा 2 का जलवा, सऊदी अरब ने काट दिया फ‍िल्म का 60 करोड़ वाला सीन

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 दिसंबर 2024, 4:01 PM IST

Pushpa 2 Movie Review, Release Live Updates: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' फाइनली थियेटर्स में रिलीज हो गई है. मूवी को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. आलम ये है कि भगदड़ मच रही है. लोग चोटिल हो रहे हैं. एक महिला की मौत हो गई है. वहीं उसका बच्चा भीड़ में दबने की वजह से अस्पताल में नाजुक हालत में है. फिल्म में अल्लू के अलावा रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल अहम भूमिकाओं में हैं. इसे सुकुमार ने डायरेक्टर किया है. पढ़े लाइव अपडेट्स....

अल्लू अर्जुन

फाइनली... 3 साल के लंबे इंतजार के बाद फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' थियेटर्स में लगी है. अल्लू अर्जुन की मूवी को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. आलम ये है कि बीती रात हैदराबाद के संध्या थियेटर के बाहर भगदड़ मच गई. इसमें कई लोग चोटिल हुए हैं. एक महिला की मौत हो गई है. वहीं उसका बच्चा भीड़ में दबने की वजह से अस्पताल में नाजुक हालत में है. 

क्रिटिक्स की तरफ से मूवी को शानदार बताया जा रहा है. फिल्म में अल्लू के अलावा रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल अहम भूमिकाओं में हैं. इसे सुकुमार ने डायरेक्टर किया है. पुष्पा के पहले पार्ट ने गर्दा उड़ाया था. बॉक्स ऑफिस पर अल्लू की मूवी ने ताबड़तोड़ कमाई की थी. करीबन 500 करोड़ के बजट में बनी पुष्पा 2 इंडिया की महंगी फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है. देखते हैं बिजनेस के मामले में पुष्पा 2 क्या धमाल मचाती है.

3:08 PM (एक वर्ष पहले)

सऊदी अरब में जमकर चली 'पुष्पा 2' पर कैंची

Posted by :- Aarti Gupta

'पुष्पा 2' की रिलीज दुनिया भर में सेलिब्रेट की जा रही है मगर सऊदी अरब ने हिंदू देवताओं को दिखाए जाने के लिए फिल्म में खूब काट-छांट की है. रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब के सेंसर बोर्ड ने 'पुष्पा 2' एक बहुत महत्वपूर्ण सीक्वेंस, गंगम्मा जतारा सीक्वेंस बहुत ज्यादा काट दिया है. मेकर्स ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान बार-बार ये हाईलाइट किया था कि ये सीक्वेंस उनकी फिल्म की जान है और इसमें अल्लू अर्जुन ने जबरदस्त परफॉरमेंस दी है.

3:04 PM (एक वर्ष पहले)

टिकट प्राइस पर मचा शोर, राम गोपाल वर्मा ने किया सपोर्ट

Posted by :- Aarti Gupta

फिल्म पुष्पा 2 सही में वाइल्ड फायर निकली, बॉक्स ऑफिस पर रिलीज से पहले ही 125 करोड़ की कमाई कर डाली है. इतना ही नहीं पहले दिन के प्रेडिक्शन में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का आंकड़ा 250 करोड़ पार जाने की पूरी संभावना है. हालांकि फिलहाल शोर फिल्म की टिकट प्राइस पर मचा हुआ है, लोगों का कहना है कि फिल्म की महंगी टिकट उनके पहुंच से बाहर है. 

इस पर रिएक्ट करते राम गोपाल वर्मा इडली बेचने वाले सुब्बाराव का उदाहरण दिया. X पर पोस्ट कर बताया कि ''अगर कोई चिल्लाता है कि सुब्बाराव की इडली आम आदमी के लिए सस्ती नहीं है, तो ये उतना ही बेवकूफाना है जितना कि ये चिल्लाना कि 7 स्टार होटल आम आदमी के लिए सस्ता नहीं है. अगर ये तर्क दिया जाता है कि हम 7 स्टार होटल के माहौल के लिए भुगतान कर रहे हैं, तो पुष्पा 2 के मामले में, वो 7 स्टार के रेटिंग वाली फिल्म है. लोकतंत्र का डेमोक्रेटिक क्लास डिफ्रेंस पर काम करता है. सभी प्रोडक्ट की तरह फिल्में भी प्रॉफिट के लिए बनाई जाती हैं, ना कि पब्लिक सेवा के लिए. तो फिर वो लग्जरी कारों, आलीशान इमारतों, ब्रांडेड कपड़ों और मूवी टिकट की कीमतों पर क्यों रो रहे हैं?''

1:03 PM (एक वर्ष पहले)

पाइरेसी का शिकार हुई 'पुष्पा'

Posted by :- Hansa Koranga

पुष्पा 2 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 5 दिसंबर यानी आज फिल्म रिलीज हुई थियेटर्स के बाहर भगदड़ ही मच गई. लेकिन ग्रैंड रिलीज के कुछ घंटों बाद ही फिल्म पाइरेसी का शिकार हो गई और ऑनलाइल लीक कर दी गई. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म कई साइट्स पर मौजूद है. पुष्पा 2 को कई भाषाओं और अलग अलग क्वालिटी में डाउनलोड किया जा सकता है. जहां एक ओर फिल्म की टिकट का प्राइस आसमान छूता दिख रहा है, वहीं दूसरी ओर फ्री में वेबसाइट्स पर अवेलेबल होना, फिल्म को नुकसान पहुंचा सकता है. 

12:25 PM (एक वर्ष पहले)

अल्लू अर्जुन को मिली कितनी फीस?

Posted by :- Hansa Koranga

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2 के लिए अल्लू अर्जुन को 300 करोड़ रुपये मिले हैं, जो किसी भी बड़ी फिल्म के बजट जितनी रकम है. उनका नाम दुनिया के उन एक्टर्स की लिस्ट में आ गया है जिनकी फिल्मों की फीस सबसे महंगी है. वहीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को फिल्म की फीमेल लीड होने के नाते 10 करोड़ रुपये मिले हैं. फहाद फासिल जो फिल्म में लीड रोल में है, उन्हें 8 करोड़ रुपये बतौर फीस दिए गए हैं. 

Advertisement
11:35 AM (एक वर्ष पहले)

पुष्पा 2 ने रचा इतिहास, बिके 30 लाख टिकट

Posted by :- Hansa Koranga

पुष्पा 2 को लेकर जबदस्त भौकाल मचा हुआ है. मूवी ने रिलीज के साथ ही कमाई के रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं. एडवांस सेल में BookMyShow पर फिल्म के 3 मिलियन टिकट बिक चुके हैं. ऐसा कर अल्लू अर्जुन की फिल्म ने इतिहास रचा है. इससे पहले इंडिया में किसी मूवी ने ऐसा कारनामा नहीं किया है. वहीं पटना में थियेटर्स के बाहर लोगों की भारी भीड़ जुटी नजर आई. 

11:15 AM (एक वर्ष पहले)

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी पुष्पा 2

Posted by :- Hansa Koranga

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. थियेट्रिकल रन पूरा करने के बाद मूवी की ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. इसमें मजेदार बात ये है कि फिल्म का पहला पार्ट प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुआ था. 
 

10:59 AM (एक वर्ष पहले)

कैसा है 'पुष्पा' का सेकंड हाफ?

Posted by :- Hansa Koranga

‘पुष्पा 2’ का सेकंड हाफ उसी एनर्जी के साथ शुरू होता है, जहां इंटरवल हुआ था. मगर जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है, फिल्म की पेस स्लो होती जाती है. स्टोरी में एक नया विलेन भी आता है, लेकिन ‘पुष्पा 2’ में विलेन्स का ट्रीटमेंट दमदार ना होना एक बड़ी दिक्कत है. फहाद फाजिल के किरदार का आर्क भी बहुत तेजी से नीचे की तरफ चला जाता है. क्लाइमेक्स की तरफ बढ़ती हुई फिल्म खिंची हुई लगने लगती है. क्लाइमेक्स फाइट में कुछेक चीजें टिपिकल तेलुगू सिनेमा स्टाइल में थोड़ी अविश्वसनीय सी लगती हैं. लेकिन फाइनल फाइट में अल्लु अर्जुन की परफॉर्मेंस रोंगटे खड़े कर देने वाली है.

डायरेक्टर सुकुमार पुष्पराज की कहानी को आगे भी खींचने के लालच से नहीं बच सके. ‘पुष्पा 3’ की प्लानिंग करने में सेकंड हाफ और ज्यादा स्लो लगने लगता है. कुछेक सीन्स बस फिल्म की लंबाई बढ़ाते हुए लगते हैं, वो ध्यान नहीं बांध पाते. हालांकि, एक कंप्लीट फिल्म के तौर पर ‘पुष्पा 2’ मास एंटरटेनमेंट के उस प्रॉमिस पर पूरी तरह डिलीवर करती है, जो ट्रेलर या प्रमोशन्स में किया गया.

10:23 AM (एक वर्ष पहले)

रश्मिका-अल्लू अर्जुन के रोमांटिक सीन वायरल

Posted by :- Hansa Koranga

फिल्म पुष्पा ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा रखी है. पहले शो से फिल्म को लेकर थियेटर्स में माहौल बना हुआ है. फिल्म के सीन फैंस वायरल कर रहे हैं. ऐसे ही कुछ सीन्स में रश्मिका और अल्लू अर्जुन रोमांटिक होते दिखे हैं. दोनों के लिपलॉक सीन को लेकर बज बना हुआ है. फैंस को उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री पसंद आई है.

 

9:56 AM (एक वर्ष पहले)

कौन थे 'पुष्पा' के लिए पहली पसंद?

Posted by :- Hansa Koranga

अटकलें हैं पुष्पा राज का किरदार पहले महेश बाबू को ऑफर किया गया था, लेकिन डायरेक्टर के साथ कुछ क्रिएटिव डिफ्रेंस की वजह से उन्होंने मना कर दिया. ऐसे ही श्रीवल्ली के रोल के लिए पहले समांथा को कास्ट किया जाना था, लेकिन शेड्यूल की गड़बड़ की वजह से वो भी पीछे हट गईं. साथ ही कहा गया कि समांथा सुकुमार की रंगस्थालम के बाद फिर से गांव की लड़की का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं.
 

Advertisement
8:52 AM (एक वर्ष पहले)

कैसा है 'पुष्पा 2' का फर्स्ट हाफ?

Posted by :- Hansa Koranga

‘पुष्पा 2’ मास सिनेमा की वो धमाकेदार पार्टी है जिसका इंतजार जनता सांस थामे कर रही थी. अल्लु अर्जुन ने पुष्पराज के रोल में जनता को एक और तगड़ा मास हीरो दिया है, जो सीधा रॉकी भाई (KGF 2) जैसे हीरोज की लीग में है. फर्स्ट हाफ में फ़िल्म का माहौल पूरा सेट किया गया है. पुष्पराज का एम्बिशन फर्स्ट हाफ को चलाने वाला ईंधन है, लेकिन इंजन है श्रीवल्ली के साथ उसका रिश्ता. अल्लु अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री और उनकी परफॉरमेंस पूरी तरह मैच करती है. फहाद फाजिल पूरी तरह उस विलेन के रोल में जमते हैं, जो पुष्पराज के सामने खड़ा हो सकता है. फिल्म की हिंदी डबिंग में दिक्कतें हैं, खासकर गाने बर्दाश्त करना भारी लगता है. लेकिन ये समस्या झेलने के बाद, ‘पुष्पा 2’ एक विनर लगती है. फर्स्ट हाफ की पेस भी अच्छी है और कहानी खिंचती नहीं लगती. अब देखना है कि सेकंड हाफ में क्या धमाका हुआ है.

8:41 AM (एक वर्ष पहले)

पुष्पा 2 का फर्स्ट रिव्यू

Posted by :- Hansa Koranga

इंडिया टुडे ने पुष्पा 2 का फर्स्ट रिव्यू शेयर किया है. फिल्म के परफॉर्मेंस और डायलॉग दमदार हैं. जो आपको सीट से उठने नहीं देंगे. पूरी फिल्म में अल्लू धमाकेदार लगे हैं. देखें कैसी बनी है फिल्म.


 

7:45 AM (एक वर्ष पहले)

क्यों स्क्रीनिंग में गए थे अल्लू अर्जुन?

Posted by :- Hansa Koranga

हैदराबाद के संध्या थियेटर में मची भगदड़ के बीच इंडिया टुडे ने सुपरस्टार अल्लू अर्जुन से बात की. उनसे स्क्रीनिंग में आने की वजह पूछी गई. जवाब में एक्टर ने कहा कि वो अपने फैंस से बेहद प्यार करते हैं. इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई है. उसके बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है.
 

7:12 AM (एक वर्ष पहले)

बेंगलुरु के मिडनाइट शोज हुए कैंसिल

Posted by :- Hansa Koranga

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के फैंस ने पुष्पा 2 के मिडनाइट शोज को एंजॉय किया. मगर बेंगलुरु में पुष्पा के मिडनाइट शोज को कैंसिल कर इन्हें सुबह 6 बजे के लिए शिफ्ट किया गया. शोज कैंसिल करने का फैसला बेंगलुरु डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने लिया. क्योंकि कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिशन ने सुबह 3 बजे के शोज पर आपत्ति जताई थी.
 

6:55 AM (एक वर्ष पहले)

थियेटर्स के बाहर जश्न का माहौल

Posted by :- Hansa Koranga

अल्लू के फैंस थियेटर्स के बाहर पुष्पा 2 की रिलीज का जश्न मनाते दिखे. एक्टर के बड़े-बड़े होर्डिंग्स, पोस्टर्स लगे हैं. फैंस ढोल नगाड़े बजा रहे हैं. साउथ सुपरस्टार को लेकर फैंस की दीवानगी अलग ही लेवल पर देखने को मिल रही है. एक वीडियो में लोग डांस करते हुए दिख रहे हैं. 

 

Advertisement
6:22 AM (एक वर्ष पहले)

अल्लू का डांस सीन वायरल

Posted by :- Hansa Koranga

फिल्म पुष्पा के एक सीक्वेंस में अल्लू ने साड़ी पहनकर धमाकेदार डांस किया है. फैंस थियेटर्स से इस सीन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर लीक कर रहे हैं. एक्टर ने यहां जबरदस्त डांस किया है. इसके लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है.

 

6:07 AM (एक वर्ष पहले)

पुष्पा के हाउसफुल शोज, पब्लिक को पसंद आ रही फिल्म

Posted by :- Hansa Koranga

सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर पब्लिक रिएक्शन आने लगे हैं. 3 साल बाद लौटा पुष्पा अब और भी पावरफुल बन चुका है. फैंस फिल्म के क्लिप वायरल कर रहे हैं. अल्लू की एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कुछ का मानना है मूवी सभी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. एक यूजर ने लिखा- फिल्म ब्लॉकबस्टर है.

 

5:56 AM (एक वर्ष पहले)

अल्लू अर्जुन ने वो किया, जो नहीं कर पाए शाहरुख-सलमान

Posted by :- Hansa Koranga

पुष्पा 2 की ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग से अल्लू अर्जुन ने ऐसा आंकड़ा पार किया है, जो अभी तक कोई इंडियन फिल्म कर ही नहीं पाई है. इस मामले में अर्जुन ने शाहरुख खान, सलमान खान और प्रभास जैसे टॉप स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार दोपहर तक अल्लू अर्जुन की फिल्म ने, पहले दिन की वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग (प्रीमियर के साथ) से ही 125 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर डाला है. ये इंडियन फिल्मों की एडवांस बुकिंग से हुई कमाई के मामले में एक टॉप रिकॉर्ड बन गया है.

5:51 AM (एक वर्ष पहले)

पुष्पा 2 के मॉर्निंग शोज पर बवाल

Posted by :- Hansa Koranga


अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' के शोज की टाइमिंग पर आपत्ति जताई गई है. सुबह 3 बजे 'पुष्पा 2' के शो हैदराबाद के सिनेमाघरों में रखे गए हैं. इस बात से नाराज होकर कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने बेंगलुरू डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर को लेटर लिखा. एसोसिएशन का कहना है कि कानून के मुताबिक, कोई भी फिल्म सुबह 6 बजे से पहले थियेटर में नहीं दिखाई जा सकती. साथ ही टिकट के दाम को लेकर भी नाराजगी जताई गई है. मूवी के टिकट का दाम 500, 1000 और 1500 रुपये हैं. एसोसिएशन का कहना है कि ये दाम भी कानून के खिलाफ हैं. ऐसे में फिल्म के मेकर्स के खिलाफ आवश्यक एक्शन लिया जाना चाहिए.
 

5:45 AM (एक वर्ष पहले)

पुष्पा के प्रीमियर में मची भगदड़, महिला की मौत

Posted by :- Hansa Koranga

बुधवार को हैदराबाद के संध्या थियेटर में फिल्म के प्रीमियर पर अल्लू अर्जुन पहुंचे थे. यहां उन्हें देखने के लिए फैंस की बड़ी भीड़ जमा हुई. एक्टर की एक झलक पाने के लिए लोगों के बीच भगदड़ हो गई, जिसमें कई लोग चोटिल हो गए. इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई. जबकि उसका बेटा अभी बेहोशी की हालत में है. 


 

 

Advertisement
5:37 AM (एक वर्ष पहले)

रिलीज हुई पुष्पा

Posted by :- Hansa Koranga

अल्लू अर्जुन की मूवी को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए लोगों में क्रेज उमड़ रहा है. क्रिटिक्स की तरफ से इसे अच्छे रिव्यू दिए गए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मूवी क मेगा ब्लॉकबस्टर बताया है. अल्लू के काम की तारीफ की है. उनका मानना है बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचने वाला है. वहीं ट्रेड एक्सपर्ट मनोबाला विजयबालन ने मूवी को ट्रैफिक बताते हैं इसे अल्लू अर्जुन का शो कहा है.