फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान अच्छी तरह जानती हैं कि उन्हें किससे अपना काम सही वक्त पर निकलवाना है. यंग फिल्ममेकर्स के साथ किस तरह बॉसी रहना है. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें फराह, एक्टर पुनीत मल्होत्रा को मजेदार तरीके से ट्रीट करती नजर आ रही हैं. सभी एक साथ बैठे हैं औक केक एन्जॉय कर रहे हैं. फराह, पुनीत मल्होत्रा से अपने पैर दबवा रही हैं. वहीं, एक और वीडियो में फराह, पुनीत के पास चम्मच फेकती हैं, क्योंकि केक खाने के लिए वह कांटा मांगती हैं.
हुमा ने शेयर किए दो वीडियोज
हुमा कुरैशी ने पहला वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "फराह खान कुंदर आपको हैप्पी वुमन्स डे. पुनीत मल्होत्रा की ओर से आपको ढेर सारा प्यार." इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' गाना चल रहा है. इसमें लिरिक्स बज रहे हैं, "रिश्तों की पूजा जहां हो, आदर बड़ों का वहां हो." पुनीत वीडियो में फराह के पैर दबा रहे हैं और सोफे पर आराम फरमा रहे हैं. फराह केक खाते हुए फोन स्क्रोल कर रही हैं.
फराह खान ने आज तक गोविंदा को नहीं किया कोरियोग्राफ, बताई वजह
हुमा ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें पुनीत, नाइफ से केक काट रहे हैं. इसके कैप्शन में लिखा, "पुनीत हम सभी को कुछ केक सर्व कर रहे हैं. फराह खान कुंदर उन्हें शादी को लेकर प्रवचन दे रही हैं. कितना सुशील लड़का है यह." जैसे ही वीडियो में पुनीत, फराह को केक के साथ चम्मच देते हैं, फराह वही चम्मच उनपर फेंक देती हैं. इसके बदले में वह उनसे कांटा मांगती हैं. पुनीत, फराह को कांटा दे देते हैं. हुमा कैप्शन में लिखती हैं, "फराह खुश नहीं हैं. चम्मच उनपर फेंक रही हैं, क्योंकि कांटा लेना वह भूल जाते हैं." इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'जग सूना सूना लागे' बज रहा है.
फराह खान ने यूजर्स को फटकारा, 'नेपोटिज्म की बात करते हो और शाहरुख-करीना के बच्चों की फोटो ढूंढ़ते हो'
फराह खान, करण जौहर संग अपने मजेदार वीडियोज के लिए भी जानी जाती हैं. दोनों ही एक-दूसरे का मजाक बनाते अक्सर देखे जाते हैं. पुनीत मल्होत्रा के वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2019 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में नजर आए थे. इन्होंने आनन्या पांडे, तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ संग स्क्रीन शेयर की थी. फराह खान की आखिरी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' थी जो साल 2014 में बनी थी. फराह ने इस फिल्म का निर्देशन संभाला था.
aajtak.in