Priyanka Chopra ने पूरी की 'सिटाडेल' की शूटिंग, लिखा- इंटेंस टाइम में किया इंटेंस वर्क

प्रियंका चोपड़ा सिटाडेल की शूटिंग के दौरान फैंस संग अक्सर ही अपने काम की झलक शेयर करती रही हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि इस सीरीज में काम करना प्रियंका के लिए एक अद्भुत एक्सपीरियंस रहा है. लंदन की ठंड में लेट नाइट शूट करने से लेकर अपनी अपनी पर्सनल लाइफ को मैनेज करने तक, प्रियंका ने जमकर मेहनत की है. 

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST
  • प्रियंका ने पूरी की 'सिटाडेल' की शूटिंग
  • कास्ट संग एक्ट्रेस ने शेयर किए फोटोज

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, अपनी दमदार एक्टिंग की छाप छोड़ने वाली प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मचअवेटेड अपकमिंग सीरीज सिटाडेल की शूटिंग पूरी कर ली है. प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को इसकी जानकारी दी है. महामारी के मुश्किल समय में इस प्रोजेक्ट पर काम करने को एक्ट्रेस ने इसे अब तक का अपना 'मोस्ट इंटेंस वर्क' बताया है. प्रियंका ने सिटाडेल के रैप अप की अनाउंसमेंट करते हुए सेट से रिचर्ड मैडेन और दूसरे लोगों के साथ कुछ BTS फोटोज भी शेयर किए हैं. 

Advertisement

प्रियंका ने पूरी की सिटाडेल की शूटिंग

प्रियंका चोपड़ा सिटाडेल की शूटिंग के दौरान फैंस संग अक्सर ही अपने काम की झलक शेयर करती रही हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि इस सीरीज में काम करना प्रियंका के लिए एक अद्भुत एक्सपीरियंस रहा है. लंदन की ठंड में लेट नाइट शूट करने से लेकर अपनी अपनी पर्सनल लाइफ को मैनेज करने तक, प्रियंका ने जमकर मेहनत की है. 

Bigg Boss 15, 11 Dec 2021 Written Updates: करण-तेजस्वी के रिश्ते को फैंस ने बताया 'टॉक्सिक', बेस्ट फ्रेंड्स रश्मि-देवोलीना की दोस्ती में दरार 

Katrina-Vicky की मेहंदी सेरेमनी में Mini Mathur ने ढाया कहर, पहना 64 हजार का केसरी लहंगा

प्रियंका ने को-स्टार्स संग शेयर किए फोटोज

सीरीज की शूटिंग पूरी होने पर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा हैंडल पर को-स्टार्स संग फोटोज शेयर करने के साथ एक स्वीट नोट भी लिखा है. प्रियंका ने लिखा- यह सिटाडेल का रैपअप है. सबसे इंटेंस टाइम में पूरे साल सबसे इंटेंस काम. यह इतने शानदार लोगों के बिना संभव नहीं हो सकता था. कुछ को आप यहां देख सकते हैं, कुछ को नहीं. यह मुश्किल रहा है, लेकिन जब आप इसे देखेंगे तो यह  'वर्थ ईट' लगेगा. 

Advertisement

सिटाडेल प्रियंका चोपड़ा के सबसे अहम प्रोजेक्ट्स में से एक है. इसके अलावा प्रियंका द मैट्रिक्स: रिसरेक्शन्स में भी दिखाई देंगी, जो 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement