प्रियंका चोपड़ा ने न्यूयॉर्क में खोला भारतीय रेस्तरां, दिखाई पहली झलक

प्र‍ियंका लिखती हैं- 'मैं आपके सामने SONA पेश करने के लिए बहुत खुश हूं, न्यूयॉर्क में एक नया रेस्तरां जहां मैंने भारतीय खाने के प्रति अपने प्यार को डाला है. भारत के खानों का स्वाद और फ्लेवर्स है SONA में.'

Advertisement
प्र‍ियंका चोपड़ा-न‍िक जोनस प्र‍ियंका चोपड़ा-न‍िक जोनस

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 07 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

एक्ट्रेस प्र‍ियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने फिल्मी कर‍ियर को बड़ा मुकाम दिया है. लेक‍िन फिल्मों से अलग भी उन्होंने सोशल वर्क और लेखन के क्षेत्र में अपनी जगह स्थाप‍ित की है. अब अपनी इस प्रोफेशनल लिमिट को और आगे बढ़ाते हुए प्र‍ियंका ने न्यूयॉर्क में अपने नए बिजनेस की नींव रख ली है. उन्होंने यहां भारतीय रेस्तरां खोल लिया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीड‍िया पर अपने इस रेस्तरां की जानकारी साझा की है. 

Advertisement

प्र‍ियंका लिखती हैं- 'मैं आपके सामने SONA पेश करने के लिए बहुत खुश हूं, न्यूयॉर्क में एक नया रेस्तरां जहां मैंने भारतीय खाने के प्रति अपने प्यार को डाला है. भारत के खानों का स्वाद और फ्लेवर्स है  SONA में.  शेफ हैं हरी नायक, जो कि बेहद प्रतिभाशाली हैं, जिन्होंने सबसे जायकेदार और इनोवेट‍िव मेन्यू तैयार किया है. आपको मेरे शानदार देश के खाने के सफर में ले चलती हूं. SONA इस महीने के अंत तक खुलेगा और मैं वहां आपको देखने का इंतजार नहीं कर सकती. यह कोश‍िश मेरे दोस्तों मनीष गोयल और डेव‍िड रेबिन के नेतृत्व के बिना संभव नहीं होता. इस सोच को इतनी स्पष्टता से साकार करने के लिए हमारी डिजाइनर मेल‍िसा बोवर्स और बाकी टीम को धन्यवाद'.

प्र‍ियंका ने अपने रेस्तरां SONA की झलक पेश करते हुए दो अन्य तस्वीरें भी शेयर की हैं. दूसरी और तीसरी तस्वीर में वे पूजा करती नजर आ रही हैं, जिसकी ड‍िटेल भी उन्होंने दी है. वे पोस्ट में आगे लिखती हैं- ' दूसरी और तीसरी तस्वीर सितंबर 2019 में ली गई थी, जब हमने इस जगह में एक छोटी सी पूजा की थी.' 

Advertisement

इन ब‍िजनेस लाइन्स से भी जुड़ी हैं प्र‍ियंका 

प्र‍ियंका के अन्य बिजनेस की बात करें तो फिल्मों में एक्ट‍िंग के अलावा वे प्रोडक्शन भी करती हैं. 'पर्पल पेबल्स प‍िक्चर्स' नाम से प्र‍ियंका चोपड़ा का प्रोडक्शन हाउस है. इसके तहत वेंट‍िलेटर, सर्वन, पाहुना, फायरबैंड, पानी, द स्काई इज प‍िंक, द व्हाइट टाइगर जैसी शानदार फिल्मों को प्रोड्यूस किया जा चुका है. इसके अलावा प्र‍ियंका ने हाल ही में अपने हेयरकेयर प्रोडक्ट 'Anomaly' को लॉन्च किया है. वहीं कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी किताब 'Unfinished' भी रिलीज की है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement