जब बॉलीवुड के हीरो की तरह निक ने प्रियंका की मांग में भरा था 'एक चुटकी सिंदूर', एक्ट्रेस ने बताया दोनों के एक जैसे टैटू का मतलब

प्रियंका चोपड़ा जब भी अपने पति निक जोनस के बारे में बात करती हैं, तो उनके जवाब बहुत प्यार भरे होते हैं. अब प्रियंका ने बताया है कि निक के साथ आने से जिंदगी को लेकर उनका नजरिया कैसे बदल गया है. 'देसी गर्ल' ने ये भी बताया कि उनके और निक के टैटू के पीछे क्या मीनिंग छुपा है.

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 28 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

इंटरनेशनल स्टार बन चुकीं इंडिया की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस, देसी जनता के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. प्रियंका जब भी निक के बारे में बात करती हैं, तो उनका प्यार साफ झलकता है और अक्सर वो ब्लश करती नजर आती हैं. अब प्रियंका ने बताया है कि निक के आने से जिंदगी को लेकर उनके रवैये में क्या बदलाव आया है. 

Advertisement

प्रियंका ने ये भी बताया कि कैसे एक मौके पर निक एकदम टिपिकल हिंदी फिल्म हीरो बन गए थे और उन दोनों के टैटू के पीछे क्या मीनिंग है. उन्होंने रिवील किया कि दोनों के मैचिंग टैटू के पीछे, निक के प्रपोज करने के स्टाइल का एक कनेक्शन है. 

निक ने बदला जिंदगी को देखने का नजरिया 
एक फैशन मैगजीन से बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि निक के आने से उनके जीवन में एक सुकून आया है. उन्होंने बताया, 'मेरे पति बहुत समझदार हैं. जब वो आसपास होते हैं तो लगता है सब ठीक हो जाएगा. उन्होंने मुझे चीजों को एक शांति भरे नजरिए से अप्रोच करना सिखाया है.' 

जब होली पर निक बने हिंदी फिल्म हीरो 
इस बातचीत में प्रियंका को निक के साथ उनकी एक पुरानी तस्वीर भी दिखाई गई, जिसमें वो निक के साथ कुछ चुहलबाजी करती नजर आ रही हैं. जब उनसे पूछा गया कि इस तस्वीर में चल क्या रहा है, तो प्रियंका ने बताया, 'ये 2020 की होली है. यहां निक एक प्रॉपर हिंदी फिल्म के ड्रामेटिक हीरो बने हुए हैं जो मेरे सामने एक चुटकी सिन्दूर लेकर आया है और मांग में भरते हुए मुझे जीवन भर के लिए अपना बना लेता है.' 

Advertisement

टैटू का मतलब 
प्रियंका ने खुलासा किया कि उन्होंने और निक ने एक मैचिंग टैटू भी बनवाया है. इस टैटू का मतलब समझाते हुए प्रियंका ने कहा, 'मेरे कान के पीछे एक बॉक्स और चेक (टिक) मार्क है. मेरे पति ने ये अपने बाजी पर बनवाया है क्योंकि जब उन्होंने प्रपोज किया था तो उन्होंने कहा था कि मैं सारे बॉक्स टिक करती हूं (यानी प्रियंका में वो सारी क्वालिटीज हैं जो निक को पार्टनर में चाहिए), और क्या मैं एक और बॉक्स टिक करूंगी?' 

प्रियंका और निक ने 2018 में शादी की थी. 2022 में इस खूबसूरत कपल को सरोगेसी से एक बेटी हुई. प्रियंका और निक दोनों ने अपने पेरेंट्स को सम्मान देते हुए अपनी बेटी का नाम मालती मेरी चोपड़ा जोनस रखा था. अभी तक कपल ने मालती की जो भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, उनमें उनका चेहरा नहीं रिवील किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement