शोबिज इंडस्ट्री के मोस्ट पावरफुल कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी ग्लोबली फेमस है, कई मायनों में ये कपल रिलेशनशिप गोल्स देता है. फैंस को बीते दिनों तब झटका लगा था जब प्रियंका निक की परफेक्ट जोड़ी में मनमुटाव की खबरें आने लगी थी. दोनों के तलाक लेने की अटकलें थीं. ये सारा विवाद प्रियंका चोपड़ा के इंस्टाग्राम बायो से जोनस सरनेम हटाने के बाद खड़ा हुआ था.
हालांकि बाद में निक और प्रियंका को साथ देख, उनकी लव डवी फोटोज देख फैंस ने राहत की सांस ली. लेकिन ये बात अभी तक पहेली बनी हुई है कि क्यों देसी गर्ल ने पति के सरनेम को ड्रॉप किया. इस सवाल का जवाब तलाशने वाले फैंस को हमारी ये रिपोर्ट जरूर पढ़नी चाहिए. क्योंकि यहां आपको 2021 के इस सबसे बड़े सवाल का जवाब मिलेगा.
प्रियंका ने क्यों हटाया था पति का सरनेम?
जी हां, आखिरकार प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस का सरनेम इंस्टा बायो से हटाने की वजह का खुद खुलासा किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने ट्विटर बायो से इंस्टा बायो को मैच करने के लिए सरनेम ड्रॉप किया था. इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने हैरानी जताई कि कैसे उनका इंस्टा बायो चेंज करना बड़ी डील बन गई थी.
'दिलबर गर्ल' खोलेगी महाठग के राज, सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ गवाह बनेंगी Nora Fatehi
एक्ट्रेस ने कहा- मुझे नहीं पता. मैं चाहती थी कि यूजरनेम मेरे ट्विटर से मैच करे, मेरे ख्याल से. इससे ज्यादा कुछ नहीं था. मुझे हैरानी होती है कि ये सब लोगों के लिए इतना बड़ा मुद्दा बन गया था. ये सोशल मीडिया है यार. चिल करो. प्रियंका के फैंस ने अब एक्ट्रेस का जवाब जानने के बाद राहत की सांस ली होगी. प्रियंका के जवाब से ये साफ हो गया कि कपल के बीच किसी बात की अनबन नहीं थी.
रिवीलिंग ब्रालेट पहनने पर Neha Bhasin ट्रोल, यूजर्स बोले- ये उर्फी की बहन है क्या?
प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों फिल्म Matrix: The Resurrections के प्रमोशन में बेहद बिजी हैं. फिल्म अमेरिका में 22 दिसंबर को रिलीज हो गई है. इस मूवी में प्रियंका चोपड़ा Keanu Reeves के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं. फिल्म में प्रियंका Sati का रोल प्ले कर रही हैं. हॉलीवुड में जिस तरह से प्रियंका की डिमांड बढ़ रही है ये एक्ट्रेस के लिए बड़े सम्मान की बात है. वहीं भारतीयों के लिए गर्व की बात है.
aajtak.in