प्रियंका चोपड़ा के फैशन को बताया दीपिका से बेहतर, ट्रोल हो गईं देसी गर्ल की मां

मधु चोपड़ा का कहना था कि उनकी बेटी प्रियंका फैशन को बेहतर तरह से जानती हैं. उसे ठीक तरह से कैरी भी करती हैं. पर अब मधु चोपड़ा को यह लिखना भारी पड़ता नजर आ रहा है. यूजर्स एक्ट्रेस की मां को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि इसमें कोई बात नहीं अगर प्रियंका और दीपिका की ड्रेस की तुलना हुई भी है तो. 

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा, मधु चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा, मधु चोपड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बयान और वीडियो के चलते पब्लिक फिगर्स को ट्रोल होना पड़ता है. इस बार निशाने पर आई हैं प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा. हाल ही में एक न्यूज पब्लिकेशन ने प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस को दीपिका पादुकोण से कंपेयर किया था, जिसे मुंहतोड़ जवाब देते हुए मधु चोपड़ा ने ट्वीट किया था. 

मधु चोपड़ा का कहना था कि उनकी बेटी प्रियंका फैशन को बेहतर तरह से जानती हैं. उसे ठीक तरह से कैरी भी करती हैं. पर अब मधु चोपड़ा को यह लिखना भारी पड़ता नजर आ रहा है. यूजर्स एक्ट्रेस की मां को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि इसमें कोई बात नहीं अगर प्रियंका और दीपिका की ड्रेस की तुलना हुई भी है तो. 

Advertisement

यूजर्स ने किया ट्रोल
मधु चोपड़ा को एक यूजर ने लिखा, "आंटी जी, प्लीज रुकिए. या तो आपको एक नए चश्मे की जरूरत है या अपनी बेटी को सपोर्ट करना बंद करिए. यह मत दिखाइए कि आपकी ही बेटी बाकी की एक्ट्रेसेस से सुपीरियर है." एक और यूजर ने लिखा कि क्या मजाक है, आपको ऑस्कर से नवाजा जाना चाहिए. आप कितनी अच्छी कॉमेडियन बन सकती हैं. आप खुद को लेजेंड चार्ली चैपलिन से क्यों नहीं कंपेयर कर लेती हैं? इसमें कोई शक नहीं कि हम सभी लोग आपको ही चुनेंगे, क्योंकि मधु आंटी, चार्ली से बेहतर कॉमेडी कर सकती हैं. 

प्रियंका की मां मधु संग कैसी थी निक जोनस की पहली मुलाकात, किया खुलासा

यह था मामला
दरअसल, दीपिका पादुकोण के एक फैन ने प्रियंका चोपड़ा की फोटो के साथ कंपेरिजन करते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि केवल एक अंधा ही यह बात कह सकता है कि प्रियंका चोपड़ा ने यह आउटफिट बेहतर कैरी किया है. दीपिका की फिगर काफी अच्छी है और उम्र भी उन्हीं के पक्ष में है. मधु चोपड़ा ने कहा था कि केवल एक अंधा ही यह बात लिख सकता है कि दोनों ने एक जैसे आउटफिट्स कैरी किए हैं. प्रियंका बेहतर फैशन कैरी करती हैं. इसके बाद एक और ट्वीट में मधु चोपड़ा ने लिखा था कि इसमें कुछ भी गलत नहीं, मैं केवल फैक्ट्स बता रही हूं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement