कुछ समय पहले करणी सेना ने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'पृथ्वीराज' के टाइटल को लेकर सवाल खड़े किए थे. इस फिल्म को यश राज फिल्म्स प्रोड्यूसर कर रहा है. साल 2019 सितंबर में फिल्म को लेकर मेकर्स ने अनाउंसमेंट की थी. करणी सेना का कहना था कि फिल्म द्वारा महान राजा और योद्धा पृथ्वीराज चौहान को तिरस्कार कर रही है. अब इसने फिल्म के मेकर्स पर अपराधिक शिकायत दर्ज कराई है. इसमें प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स और आदित्य चोपड़ा का नाम शामिल है. राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत कुमार सिंह ने लेटर शेयर किया है, जिसमें सारी जानकारी दी गई है.
आईपीसी 1860 के तहत दर्ज हुई शिकायत
सिंह का कहना है कि उन्होंने फिल्म के मेकर्स के खिलाफ जो शिकायत दर्ज कराई है वह आईपीसी धारा 1860 के तहत है. इसमें कहा गया है कि संयुक्त और अलग-अलग रूप से हिंदी फिल्म 'पृथ्वीराज' को प्रोड्यूस, निर्देशित और स्क्रिप्ट करने की कोशिश की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी भारतीय हिंदू योद्धा और राजा को केवल नाम से इस तरह संबोधित करने से पहले सोचता है, लेकिन निर्माताओं ने फिल्म का नाम 'पृथ्वीराज' रखने की कोशिश की है. इस फिल्म से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है. उनका यह भी कहना है कि फिल्म में जिस तरह दृश्य तैयार कर राजा पृथ्वीराज को दिखाने की कोशिश की गई है, वह आईपीसी धारा 1860 के तहत अपराध है.
सुरजीत सिंह ने कहा, "मेकर्स कैसे फिल्म का नाम केवल 'पृथ्वीराज' रख सकते हैं, यह जानते हुए कि वह महान योद्धा पृथ्वीराज चौहान थे? हम चाहते हैं कि फिल्म का टाइटल बदला जाए और उन्हें इज्जत देने के लिए पूरा नाम रखा जाए." बता दें कि करणी सेना ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' और कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी' को लेकर भी सवाल खड़े किए थे.
अक्षय कुमार का थ्रोबैक वीडियो देख फैन ने किया हैंडस्टैंड, एक्टर ने ऐसे किया रिएक्ट
सितंबर 2019 में आया था फिल्म का पहला लुक
एक्टर अक्षय कुमार ने साल 2019 सितंबर में फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए इसका एक छोटा सा टीजर लॉन्च किया था. साथ ही फिल्म के नाम की भी घोषणा की थी. यह लुक उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया था और खुद को भाग्यशाली बताया था कि वह फिल्म में महान योद्धा पृथ्वीराज का किरदार अदा करने वाले हैं.
aajtak.in