83 की फिल्म में इन एक्टर्स का था गाने का प्लान, लेकिन नहीं गा पाए रणवीर, हार्डी और एमी

83 फिल्म को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. फिल्म के रिलीज होते ही दर्शकों के बीच इसका खासा बज देखने को मिल रहा है. फिल्म में म्यूजिक भी कई बार आपके रोंगटे खड़े कर देता है. इस फिल्म के म्यूजिक कंपोजर अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहते हैं कि उन्होंने रणवीर, हार्डी संधू और एमी विर्क को लेकर एक गाना प्लान किया था, लेकिन वो सक्सेसफुल नहीं हो पाया. जानें क्यों..

Advertisement
हार्डी-रणवीर-एमी हार्डी-रणवीर-एमी

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST
  • प्रीतम की थी ख्वाहिश एक्टर्स संग म्यूजिक वीडियो बनाने की
  • तय कर दिए गए थे कास्ट के शेड्यूल

83 फिल्म के कई सीन के दौरान कई बार बैकग्राउंड स्कोर और कुछ हमिंग्स आपके रोंगटे खड़े कर देता है. फिल्म के साथ-साथ इसके म्यूजिक की भी खूब चर्चा है. 

बता दें, कबीर खान की इस फिल्म को प्रीतम चक्रवर्ती ने म्यूजिक दिया. प्रीतम आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान अपना एक्सपीरियंस और सारी राज का खुलासा करते हैं. प्रोजेक्ट्स से जुड़ने पर प्रीतम कहते हैं, 83 के साथ जुड़ना ही मेरे लिए बहुत स्पेशल है. किसी भी मेकर्स की जिंदगी में ऐसी कोई फिल्म जरूर होती है, जो उन्हें जिंदगीभर का एक्सपीरियंस देकर जाती है. बेशक 83 उनमें से एक है. 

Advertisement

83 की ऐतिहासिक जीत पर बात करते हुए प्रीतम कहते हैं, उस समय सभी के घरों में टीवी नहीं होते थे, मैं भी उसी साधारण परिवार से आता था. पड़ोस के घर टीवी देखने जा नहीं सकता था. मलाल रहेगा कि मुझे 83 का वो ऐतिहासिक दिन कभी टीवी पर देखने को नहीं मिल पाया था. मेरे जेहन में आज भी रेडियो की ही यादें जुड़ी हैं. मैंने रेडियो कॉमेंट्री सुनकर इस पल का जश्न मनाया है. मेरी इमैजिनेशन में उन सभी प्लेयर्स की इमेज सुपरहीरो वाली ही थी. मैं फिल्म की हाइलाइट्स अभी तक नहीं देख पाया हूं.

स्क्रिप्ट पढ़कर लगातार रोता जा रहा था

प्रीतम आगे कहते हैं, ऐसे में जब फिल्म का प्रपोजल आया, तो उस वक्त भी मैं काफी इमोशनल हो गया था. मजे की बात यह है कि मैं फ्लाइट में बैठकर फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ रहा था, उस वक्त मुंबई से दिल्ली जा रहा था. स्क्रिप्ट पढ़ते ही मेरे आंसू ही नहीं रूक रहे थे, मैं फ्लाइट में बैठा लगातार रोया जा रहा था. वहां आस-पास बैठे लोग परेशान हो गए कि आखिर ऐसा क्या हो गया है कि मेरे आंसू बंद नहीं हो रहे हैं. एयरहोस्टेस ने आकर पानी और जूस पूछ रहे हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि मैं इस फिल्म से इमोशनली जुड़ा हूं. गट फीलिंग आ गई थी कि मेरा यह फैसला गलत नहीं हो सकता है. 

Advertisement

83 Film Review: रणवीर सिंह को पूरे नंबर, पहली जीत का अच्छा जश्न

इस फिल्म में गानें का कोई स्कोप ही नहीं था

मुझे यह बात पहले से ही पता थी कि इस फिल्म में गाने का कोई स्कोप ही नहीं था लेकिन फिर भी मुझे इसका हिस्सा बनना था. कबीर इस फिल्म के लिए थीम चाहते थे. मैंने थीम को ध्यान में रखते हुई उन्हें एक दो गाने ऑफर किया था. इस गाने में सबसे पहले एक हमिंग ट्यून और ये हौसले लॉक हुआ.

83 Movie Review: एक सच होते सपने की कहानी, जो क्रिकेट फैंस के लिए सबसे बड़ा तोहफा है

मैं चाहता था कि कास्टिंग का म्यूजिक में भी करूं इस्तेमाल 

म्यूजिक को लेकर वैसे कुछ हमारा अलग प्लान था. हमने जब फिल्म की शुरुआत की, तो हमारा अलग प्लान था. हमने सोचा था कि हर गाने का वीडियो बनाएंगे. फिल्म की कास्टिंग में ऑलरेडी एमी विर्क, हार्डी संधू और रणवीर सिंह जैसे सिंगर्स मौजूद थें, तो उनके साथ मिलकर एक सॉन्ग तैयार करना चाहता था, लेकिन कोविड की वजह से यह हो नहीं पाया. यहां तक कि सभी एक्टर्स ने म्यूजिक वीडियो के लिए अपना शेड्यूल तक दे दिया था. फिल्म 2020 के अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, मुझे याद है, उसी साल के मार्च में हमनें म्यूजिक वीडियो का प्लान किया था और गानों की शूटिंग उसी समय तय हुई थी. सभी एक्टर्स को डेट लॉक तक हो चुका था. ये सभी बतौर एक्टर्स परफॉर्म करने वाले थे. जो कभी संभव नहीं हो पाया. कई बार चीजें आप प्लान करते हैं लेकिन वो नहीं पाती है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement