अफगानिस्तान पर तालिबान के काबिज होने के बाद, हर एक हाथ अफगानिस्तान में फंसे लोगों की सुरक्षा के लिए उठ रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों और अन्य राष्ट्र के लोगों की सुरक्षित घर वापसी की प्रार्थना की है. उन्होंने ट्वीट कर अफगानिस्तान में चल रही हलचल पर अपना दुख बयां किया है.
प्रीति जिंटा ने ट्वीट किया 'हमारे बहुत सारे भारतीय भाई-बहन और दूसरे देश के लोग अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं. उम्मद है उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षित घर वापस लाया जाए. वहां के वीडियोज देख मेरा दिल टूट गया है. ऊपरवाला उनका साथ दे.'. प्रीति ने अपने ट्वीट में अफगानिस्तान में फंसी महिलाओं के लिए खास तौर पर अफसोस जताई है. प्रीति के इस ट्वीट पर कई लोगों ने अफगान के लिए संवेदना जाहिर की है.
Afghanistan Taliban Crisis तालिबान का कहर, दहशत में लोग, बुरे हालात को करीब से समझाती हैं ये फिल्में
शबाना-राम गोपाल वर्मा ने किया ट्वीट
प्रीति के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स तालिबान की कड़ी निंदा कर रहे हैं. शबाना आजमी ने ट्वीट किया 'इतिहास ने हमें सिखाया है कि धर्मान्ध लोग पहले धर्म के नाम पर संस्कृति पर हमला करते हैं. याद है कि कैसे तालिबान ने छठीं शताब्दी में बामियां बुद्धाज को ध्वस्त कर दिया था. यह क्रूरता की ओर इशारा करता है. राम गोपाल वर्मा ने भी एक वीडियो शेयर कर तालिबानियों की निंदा की है.
46 साल पहले अफगानिस्तान में हुई थी पहली हिंदी फिल्म की शूटिंग, इन्होंने भी उठाया जोखिम
अफगानिस्तान के हालात
बता दें अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे ने पूरी दुनिया में दहशत का माहौल खड़ा कर दिया है. अफगानिस्तान स्थित काबुल एयरपोर्ट से रोंगटे खड़ा कर देने वाले वीडियोज सामने आए थे. हजारों लोग दूसरे देश जाने के लिए भागदौड़ मचा रहे थे. कुछ लोगों ने प्लेन के पहिए पर लटक देश छोड़ रहे थे, जिसमें हजारों फीट की ऊंचाई से गिरने पर उनकी मौत हो गई. अफगानिस्तान में इस वक्त कई देशों के लोग फंसे हैं और उनकी सुरक्षित घर वापसी का इंतजाम जारी है.
aajtak.in