Sonam Kapoor Pregnancy: 'सोनम को थोड़ी प्राइवेसी दें', प्रेग्नेंट बहन के लिए भाई हर्षवर्धन कपूर की अपील

Sonam Kapoor Pregnancy: कपूर फैमिली उस पल का इंतजार कर रही है जब सोनम मां बनेंगी और एक नन्हा मेहमान घर में दस्तक देगा. हाल ही में सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन कपूर ने एक्ट्रेस के बारे में बात की है और फैंस से एक रिक्वेस्ट भी की है.

Advertisement
सोनम कपूर, हर्षवर्धन कपूर सोनम कपूर, हर्षवर्धन कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST
  • प्रेग्नेंट हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर
  • पापा अनिल कपूर की खुशी का नहीं ठिकाना

Sonam Kapoor Pregnancy: एक्ट्रेस सोनम कपूर ने जिस दिन से अपनी प्रग्नेंसी की खुशखबरी शेयर की है फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. फैंस एक्ट्रेस को बेस्ट विशेज दे रहे हैं. एक्ट्रेस खुद भी सोशल मीडिया पर बेबी बंप की फोटोज शेयर कर रही हैं. वे काफी एक्साइटेड हैं. पूरी कपूर फैमिली ही उस पल का इंतजार कर रही है जब सोनम मां बनेंगी और एक नन्हा मेहमान घर में दस्तक देगा. हाल ही में सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन कपूर ने एक्ट्रेस के बारे में बात की है और फैंस से एक रिक्वेस्ट भी की है.

Advertisement

भाई ने की बहन के लिए रिक्वेस्ट

इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान हर्षवर्धन कपूर ने कहा- ये खुशी की बात है कि हर कोई मेरी बहन के बारे में जानना चाहता है. वो एक बड़ी पर्सनालिटी है. लेकिन उन्हें थोड़ी स्पेस मिलनी चाहिए. ये खुशी हर कोई साझा करना चाहता है. लेकिन मुझे लगता है कि ये दो लोगों के लिए बहुत ही इंटिमेट और पर्सनल एक्सपीरियंस है. साथ में ये भी जरूरी है कि हम उनकी प्राइवेसी का ख्याल रखें.

सोनम कपूर ने कराया फोटोशूट, ट्रोल्स बोले- ये कौन सा डिजाइन है?

एक्टर ने आगे कहा- अगर आप किसी से प्यार करते हैं और आप साथ मिलकर कुछ क्रिएट कर रहे हैं तो उससे भी आप बहुत प्यार करेंगे. ये एक पवित्र चीज है. पर्सनल चीज है. इसमें किसी की कोई जवाबदेही नहीं बनती और ना किसी को कुछ प्रूव करने की जरूरत है. ये दुनिया के लिए नहीं है. ये बहुत निजी है. तो ये जरूरी है कि ऐसे में हम उन्हें कुछ स्पेस जरूर दें.

Advertisement

Sonam Kapoor की प्रेग्नेंसी के पहले तीन महीने थे मुश्किल, ले रही स्पेशल डाइट

पिता संग स्क्रीन शेयर करने जा रहे हर्षवर्धन

हर्षवर्धन कपूर की बात करें तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में वे अपना करियर बना रहे हैं. पिछली बार उन्हें नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज रे में देखा गया था. अब वे फिल्म Thar की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इसमें उनके पिता अनिल कपूर भी नजर आएंगे. फिल्म नेटफ्लिक्स पर 6 मई को रिलीज होने जा रही है. राज सिंह चौधरी इस फिल्म से अपना डायरेक्शनल डेब्यू कर रहे हैं. इसके अलावा अनिल कपूर फिल्म कंपनी (AKFC) के तहत इसका निर्माण हो रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement