आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा को देखने का इंतजार जनता को शुरू से है. इस फिल्म के ऐलान के बाद से ही इसके नाम पर बज बना हुआ है. कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के खुलने के बाद इस फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू हुई थी और अब करीना कपूर खान ने इसकी शूटिंग को खत्म कर लिया है.
करीना ने आमिर खान संग लाल सिंह चड्ढा के सेट्स पर खिंचवाई एक फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस फोटो में दोनों कुर्सी पर बैठे बातें कर रहे हैं. आमिर हंसते हुए करीना को इशारा कर कुछ बता रहे हैं और करीना उन्हें देख रही हैं. दोनों अपने किरदारों के कपड़ों में हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए करीना लिखती हैं, 'और हर सफर का अंत जरूर होता है. आज मैंने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी कर ली है...बहुत मुश्किल समय है..पैनडेमिक, मेरी प्रेगनेंसी, नर्वसनेस लेकिन कुछ भी इस फिल्म को बनाने के हमारे जूनून को नहीं रोक सकता था. जाहिर है इसे बनाने में हमने सारी सावधानियां बरती हैं.'
करीना कपूर खान ने आगे लिखा, 'शुक्रिया @_aamirkhan और @advaitchandan इस इंटेंस लेकिन बहुत प्यारे जर्नी के लिए...मेर सबसे बढ़िया टीम @avancontractor, @teasemakeup, @makeupbypompy, @poonamdamania और पूरे क्रू का शुक्रिया... @nainas89 तुम्हारे याद किया गया. दोबारा मिलेंगे.- @kareenakapoorkhan'
डायरेक्टर अद्वैत चौहान की बनाई फिल्म लाल सिंह चड्ढा क्रिसमस 2021 में रिलीज होगी. ये फिल्म पहले 2020 के क्रिसमस पर रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से रुकी शूटिंग के कारण इसकी डेट को आगे बढ़ाना पड़ा. कोरोना की वजह से सब बंद होने से पहले आमिर खान ने इस फिल्म की शूटिंग अमृतसर, चंडीगढ़, कोलकाता और हिमाचल प्रदेश में की थी. ये फिल्म हॉलीवुड की फेमस फिल्म फॉरेस्ट गम्प पर आधारित है.
aajtak.in