पुलिस के रवैये से नाराज पायल घोष, वकील संग दोबारा जाएंगी थाने

पायल, अनुराग के ख‍िलाफ श‍िकायत दर्ज करवाने पुलिस थाने गई थीं लेक‍िन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पुलिस के इस रवैये पर सवाल खड़ा करते हुए रव‍िवार को पायल घोष और उनके वकील नितिन सतपुते दोबारा थाने जाएंगे.

Advertisement
पायल घोष पायल घोष

पंकज उपाध्याय

  • मुंबई ,
  • 27 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

पिछले दिनों एक्ट्रेस पायल घोष ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. इस आरोप के बाद अनुराग कश्यप को लेकर हर जगह बवाल मच गया था. पायल, अनुराग के ख‍िलाफ श‍िकायत दर्ज करवाने पुलिस थाने भी गई थीं लेक‍िन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पुलिस के इस रवैये पर सवाल खड़ा करते हुए रव‍िवार को पायल घोष और उनके वकील नितिन सतपुते दोबारा थाने जाएंगे. 

Advertisement

पायल और उनके वकील आज दोपहर 12 बजे वर्सोवा पुलिस थाने जाएंगे, जहां आरोपी यानी अनुराग कश्यप को अभी तक गिरफ्तार नहीं किए जाने को लेकर वे पुलिस से सवाल करेंगे. उनका कहना है कि जब गरीब इंसान रेप जैसे अपराध करता है तो उन्हें पुलिस तुरंत पकड़ लेती है बिना किसी जांच-पड़ताल के तो अब इसमें देरी क्यों. क्यों गरीब और अमीर के बीच इस तरह का फर्क किया जा रहा है. 

पायल ने ट्वीट कर कहा ये

इससे पहले पायल ने दोबारा ट्वीट कर पीएम मोदी, अमित शाह और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से न्याय की गुहार लगाई थी. उन्होंने ट्वीट किया- 'मैंने एक अपराधी के ख‍िलाफ मामला दर्ज किया है जो दूसरे लोग भी यही धारणा रखते हैं और मुझे ही लपेटे में लिया जा रहा है, मुझसे ही सवाल किए जा रहे हैं. जबकि आरोपी घर पर बैठकर आराम कर रहा है. क्या मुझे न्याय मिलेगा'. ममता बनर्जी को टैग करते हुए वे लिखती हैं- 'मैं कोलकाता के एक सबसे प्रतिष्ठ‍ित कॉलेज की स्टूडेंट रही हूं और मेरे पास कोई सपोर्ट नहीं है जो कोलकाता में रहते हों जिसके पीछे कोई ड्रग पेडलर या सुसाइड के लिए उकसाने वाला छ‍िपा हो. तो फिर ये फर्क क्यों? @mamtaofficial प्लीज जवाब दें मैडम'.

Advertisement

मालूम हो कि पायल घोष ने अनुराग कश्यप के ख‍िलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अनुराग ने उनके साथ गलत बर्ताव किया है. वहीं अनुराग ने भी पायल के इन आरोपों को बेबुनियाद ठहराया है. जहां कुछ लोग पायल का सपोर्ट कर रहे हें वहीं अनुराग के समर्थन में भी कई लोग खड़े हुए हैं. अब पुलिस का इस मामले में क्या कहना है वो भी जल्द पता चलेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement