Pawan Singh का Khesarilal Yadav को चैलेंज- खेसारीलाल को पवन सिंह का ओपन चैलेंज, बोलूंगा तो दिक्कत हो जाएगी

पवन सिंह ने कहा कि- 'मैं सभी कलाकारों का सम्मान करता हूं. भोजपुरी किसी एक की नहीं, बल्कि सभी के प्रयास से आगे बढ़ रही है. लेकिन कुछ लोग सिर्फ बड़बड़ा रहे हैं. बोलना नहीं चाहता हूं बाबू. बोलूंगा तो दिक्कत हो जाएगी. वैसे भी हर चीज का समय जवाब दे देता है.'

Advertisement
पवन सिंह और खेसारीलाल यादव पवन सिंह और खेसारीलाल यादव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST
  • खेसारीलाल-पवन सिंह के बीच चल रही जंग
  • पवन सिंह ने दिया खेसारीलाल को चैलेंज

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह और खेसारीलाल यादव के बीच शुरू हुआ शीत युद्ध परवान पर है. इसी बीच इस विवाद में आज पवन सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए साफ - साफ लहजे में कहा कि- ''मैं सभी कलाकारों का सम्मान करता हूं. भोजपुरी किसी एक की नहीं, बल्कि सभी के प्रयास से आगे बढ़ रही है. लेकिन कुछ लोग सिर्फ बड़बड़ा रहे हैं. बोलना नहीं चाहता हूं बाबू. बोलूंगा तो दिक्कत हो जाएगी. वैसे भी हर चीज का समय जवाब दे देता है.

Advertisement

पवन ने ये बातें फेसबुक लाइव आकर कहीं. साथ ही उन्होंने अपनी गलती भी स्वीकार की और माफी मांगी. उन्होंने कहा कि- ''हर चीज के बर्दाश्त की एक हद होती है. मैं भी इंसान हूं. पवन ने कहा कि रवि किशन, मनोज तिवारी, दिनेशलाल यादव निरहुआ, कुणाल सिंह से लेकर कल्लू, समर सिंह, रितेश पांडेय, राकेश मिश्रा, अंकुश राजा, प्रमोद प्रेमी, दीपक दिलदार समेत तमाम कलाकरों के लिए मेरे दिल में आदर है. कलाकारों की कोई जाति नहीं होती. मैं कलाकारों और अपने दर्शकों का सम्मान करता हूं. मैं खुद को जनता के पांव की धुली समझता हूं. खुशी होती है जब हमारे भोजपुरी के कलाकारों को मिलियन व्यूज मिलते हैं. मैं भी हमेशा नया करने की कोशिश करता हूं.  

पवन सिंह का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

 

पवन सिंह का खेसारीलाल को चैलेंज

इतना ही नहीं पवन ने भोजपुरी की बेहतरी की बात कर समर सिंह के मामले को भी उठा लिया और तंज करते हुए कहा कि- ''कहीं पहलवानी हो रही है, कहीं अखाड़ा. ये सब मुझे नहीं करना. वहीं, पवन ने भोजपुरी में भिखारी ठाकुर और महेंद्र मिसिर के जिक्र पर भी बिना नाम लिए खेसारीलाल यादव को लपेट लिया और खुला चैलेंज दे दिया. पवन ने कहा कि सिर्फ बात करने से होगा. इतना ही है तो दोनों बैठते हैं हारमोनियम लेकर. देखते हैं कौन कितना भिखारी ठाकुर को गा पाता है.

Pawan Singh पर बरसे Khesari Lal Yadav- मंच पर दारू पीकर नहीं जाना चाहिए, सरेआम भिड़े सुपरस्टार्स

खेसारीलाल यादव के इस बयान पर आई पवन सिंह की प्रतिक्रिया-

खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह के एक बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि- ''खुद को खड़ा करो, भोजपुरी को बड़ा करो. मैं जिन्हें इतना बड़ा मानता था उन्हें मेरे नाम से दिक्कत है.'' खेसारी लाल यादव ने आगे कहा- ''मंच पर इंसान को अच्छे मन से रहना चाहिए, दारू पीकर नहीं जाना चाहिए. दारू पीकर जाना अच्छी बात नहीं है.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement