'पठान' का मैजिक ब्रेक करेगी 'शहजादा'? रिलीज से पहले आई गुडन्यूज, करोड़ों कमाकर कार्तिक की मूवी ने वसूली लागत!

कार्तिक की पिछली परफॉर्मेंस को देखते हुए दर्शकों की उम्मीद शहजादा से काफी ज्यादा है. क्रिटिक्स का भी मानना है कि शहजादा का बज फैन्स के बीच काफी हद तक है. इस वजह से बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने की एक्सपेक्टेशन करना गलत नहीं होगा. 

Advertisement
कार्तिक आर्यन, कृति सेनन कार्तिक आर्यन, कृति सेनन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

भूल-भुलैया 2 के बाद से ही कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग में चार चांद लग गए हैं. अब एक्टर फिल्म शहजादा से वापस ऑडियन्स को अपना दीवाना बनाने आ गए हैं. शहजादा पर हालांकि कई बार खतरे के बादल मंडराए लेकिन कार्तिक ने उसे सही सलामत बचा भी लिया. अब खबरे हैं कि कार्तिक की शहजादा रिलीज से पहले ही कुछ हिस्से की कमाई भी कर चुकी है. 

Advertisement

कार्तिक के हिस्से एक और हिट

कार्तिक की पिछली परफॉर्मेंस को देखते हुए दर्शकों की उम्मीद शहजादा से काफी ज्यादा है. क्रिटिक्स का भी मानना है कि शहजादा का बज फैन्स के बीच काफी हद तक है. इस वजह से बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने की एक्सपेक्टेशन करना गलत नहीं होगा. 

ट्रेड एनालिस्ट निशित शॉ की मानें तो, शहजादा 85 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. इसमें 65 करोड़ का प्रोडक्शन कॉस्ट और पब्लिसिटी और विज्ञापन का एस्टीमेट 20 करोड़ भी शामिल है. रिकवरी की बात करें तो फिल्म ने रिलीज से पहले ही 65 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. जिसमें फिल्म के म्यूजिक राइट्स और सैटेलाइट राइट्स की कीमत 10 करोड़ भी शामिल है. 

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ओटीटी रिलीज के लिए भी तैयार है. फिल्म के राइट्स को 40 करोड़ में नेटफ्लिक्स को बेचा गया है. ओवरसीज राइट्स की कीमत पांच करोड़ बताई जा रही है. इस लिहाज से अगर काउंट किया जाए तो फिल्म अभी से 76 प्रतिशत का बिजनेस कर चुकी है. अगर इन आंकड़ों को सही मायने में तय किया जाए तो, फिल्म को हिट करार देने के लिए सिर्फ 40 करोड़ की जरूरत है. 

Advertisement

बदली रिलीज डेट

फिल्म का दर्शकों और फैंस के बीच बज देखते हुए तो ये बेहद आसान आंकड़े मालूम पड़ते हैं. हालांकि शहजादा पर फिल्म पठान का भी बड़ा असर पड़ा है. पठान की सक्सेस को देखते हुए इसकी रिलीज डेट भी बदली गई. पहले फिल्म को 10 फरवरी को रिलीज किया जाना था. लेकिन डेट बदलकर 17 फरवरी कर दी गई. ताकि शाहरुख खान के चार्म का असर फिल्म के बिजनेस पर ना पड़े. 

शहजादा को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में कार्तिक के साथ कृति सेनन भी लीड रोल में हैं. ये फिल्म साउथ स्टार अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े की अला वैकुंठापुरामुलो की ऑफिशियल रीमेक है.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement