Raghav Parineeti Wedding: रॉयल ब्राइड बनेंगी परिणीति, इस कलर का होगा शादी का जोड़ा, सामने आई इनसाइड ड‍िटेल

परिणीति और राघव की जिंदगी का ये बेहद खास और बड़ा दिन है. कपल इसकी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है. शादी भले ही 24 सितंबर को है लेकिन प्री-वेडिंग फंक्शन्स दो दिन पहले से ही शुरू हो जाएंगे. हर एक रस्म के लिए एक्ट्रेस ने अलग आउटफिट पहनने की प्लानिंग की है. इसके लिए उन्होंने अपने दोस्त और स्टार डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को चुना है. 

Advertisement
राघव चड्ढा परिणीति चोपड़ा राघव चड्ढा परिणीति चोपड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

जल्द ही शहनाई और ढोल-नगाड़ों की आवाज से राजस्थान का उदयपुर गूंजने वाला हैं. क्योंकि बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपने लव राघव चड्ढा के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं. 24 सितंबर को ये जोड़ा शादी के बंधन में बंधेगा. इसकी तैयारी जोर शोर से शुरू हो चुकी है. शादी का वेन्यू, गेस्ट लिस्ट सब बन के तैयार हो चुकी है. वहीं ये भी तय किया जा चुका है कि परिणीति किस स्टार डिजाइनर के डिजाइन किए आउटफिट्स पहनेंगी. इंडिया टुडे को इसकी एक्सक्लुसिव रिपोर्ट मिली है. 

Advertisement

डिजाइनर जोड़े में सजेंगी परिणीति

परिणीति और राघव की जिंदगी का ये बेहद खास और बड़ा दिन है. कपल इसकी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है. शादी भले ही 24 सितंबर को है लेकिन प्री-वेडिंग फंक्शन्स दो दिन पहले से ही शुरू हो जाएंगे. हर एक रस्म के लिए एक्ट्रेस ने अलग आउटफिट पहनने की प्लानिंग की है. इसके लिए उन्होंने अपने दोस्त और स्टार डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को चुना है. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक- परिणीति और मनीष बहुत अच्छे दोस्त हैं. मनीष को बहुत अच्छे से परिणीति के स्टाइल का अंदाजा है. वो कैसे कपड़े पहनना पसंद करती हैं, उनका तरीका क्या है, और खासकर वो अपनी शादी में कैसा दिखना चाहती हैं. वो शुरू से ही अपनी चॉइस को लेकर क्लियर थीं कि वो मनीष मल्होत्रा ब्राइड बनना चाहती हैं. सोर्स के मुताबिक परिणीति ने अपनी शादी के लिए बेसिक सॉलिड पेस्टल कलर का लहंगा चुना है. इसे वो स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ मैच करेंगी. 

Advertisement

हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं कि परिणीति अपने वेडिंग फंक्शन्स के आउटफिट के लिए मनीष मल्होत्रा को ही चूज करेंगी. उन्होंने अपनी सगाई के लिए भी मनीष का ही डिजाइन किया पेस्टल ग्रीन आउटफिट पहना था. साथ ही राघव के कपडों को भी मनीष ने ही डिजाइन किया था. 

कड़ी सुरक्षा के बीच होगी ये रॉयल होगी वेडिंग 

राघव और परिणीति दोनों ही अपनी शादी को सिंपल लेकिन रॉयल टच देना चाहते हैं. वो चाहते हैं कि जो भी गेस्ट आए वो पूरी तरह से सभी फंक्शन्स को एंजॉय करे और सभी रस्मों में शामिल हो. इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है. म्यूजिक से लेकर डेकोरेशन तक सभी कुछ एकदम सटीक तरह से फिट किया जा रहा है. 

परिणीति और राघव अपने-अपने परिवार के साथ 22 सितंबर को उदयपुर के लिए रवाना होंगे. हल्दी-मेहंदी के रस्मों के बाद 24 सितंबर को राघव की सेहरा बंधी होगी और वो नाव में सवार बारात लेकर परिणीति से शादी करने जाएंगे. इस वीआईपी शादी को लेकर होटल मैनेजमेंट भी अलर्ट पर है. शादी के लिए विशेष तौर पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.  2 दिनों के दौरान कर्मचारियों को किसी भी सूरत में होटल में अंदर स्मार्टफोन ले जाने की पाबंदी रखी गई है. 50 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियों समेत 120 से ज्यादा लग्जरी टैक्सियों को बुक किया गया है. शादी से जुड़े ज्यादातर मेहमान 23 सितंबर को ही उदयपुर पहुंचेंगे.  
 

Advertisement

(इनपुट: भावना अग्रवाल)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement