Happy Birthday Pankaj Tripathi: जिस फिल्म ने बदली किस्मत, उसी गैंग्स ऑफ वासेपुर में पंकज त्रिपाठी को नहीं लेना चाहते थे अनुराग कश्यप

ये किस्सा पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से जुड़ा है. इस फिल्म में पंकज ने सुल्तान कुरैशी की भूमिका निभाई थी. यही वो फिल्म थी जिसने सालों से स्ट्रगल कर रहे पंकज त्रिपाठी को एक ब्रेकआउट स्टार बनाया. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अनुराग कश्यप अपनी फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में पंकज को लेना नहीं चाहते थे.

Advertisement
पंकज त्रिपाठी पंकज त्रिपाठी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

बॉलीवुड की जान और फैंस के फेवरेट पंकज त्रिपाठी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. पंकज त्रिपाठी के परिवार और उनके फैंस के लिए ये दिन काफी खास है. सोशल मीडिया पर सेलेब्स और चाहने वाले एक्टर पर प्यार बरसा रहे हैं. ऐसे में हम आपके लिए एक किस्सा लाए हैं. इसे जानने के बाद आपको हैरानी जरूर होगी.

पंकज को नहीं लेना चाहते थे अनुराग

Advertisement

ये किस्सा पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से जुड़ा है. इस फिल्म में पंकज ने सुल्तान कुरैशी की भूमिका निभाई थी. यही वो फिल्म थी जिसने सालों से स्ट्रगल कर रहे पंकज त्रिपाठी को एक ब्रेकआउट स्टार बनाया और उनके बॉलीवुड करियर की गाड़ी चल निकली. आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपनी फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में पंकज को लेना नहीं चाहते थे.

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में कास्टिंग की जिम्मेदारी मुकेश छाबड़ा को दी गई थी. बॉलीवुड के बेस्ट कास्टिंग डायरेक्टर्स में से एक मुकेश ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने फिल्म में कास्ट करने के लिए 384 एक्टर्स का ऑडिशन लिया था. इसमें उन्हें एक साल से ज्यादा का समय लगा था. साथ ही मुकेश छाबड़ा ने बताया कि वही थे जिन्होंने अनुराग कश्यप से पंकज त्रिपाठी को फिल्म में लेने के लिए मनाया भी था.

Advertisement

मुकेश छाबड़ा ने किया था कन्विंस

मुकेश ने बताया, 'अनुराग कश्यप ने एक-दो बार यह बात बोली थी कि वह पंकज त्रिपाठी को लेकर श्योर नहीं हैं. उन्हें नहीं पता था कि पंकज कौन हैं. पंकज त्रिपाठी और मैं साथ में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़े हैं. तो मुझे पता था कि वह बेमिसाल एक्टर हैं. मैंने उन्हें थिएटर में प्ले करते देखा था. वह (अनुराग) कोई दूसरा एक्टर चाहते थे. मैं एक्टर का नाम नहीं बताऊंगा. मैंने उन्हें मनाया था कि दोनों का ऑडिशन ले लेते हैं.'

उन्होंने आगे बताया, 'पंकज उस समय साउथ में शूटिंग कर रहे थे. लेकिन मैंने उन्हें मुंबई बुला लिया था. हमने उनका और दूसरे एक्टर का ऑडिशन लेने में एक पूरा दिन लगाया था. फिर मैंने रिकॉर्डिंग के साथ अपना लैपटॉप अनुराग को दे दिया था और कमरे से निकल गया. मैंने उन्हें कहा था कि मुझे बाद में अपना निर्णय बता दें. उन्होंने कहा यह एक्टर बहुत अच्छा है और चलो इसको सुल्तान का रोल देते हैं.'

पंकज ने चुराई थी मनोज की चप्पल 

पंकज त्रिपाठी ने फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में मनोज बाजपेयी के साथ काम किया था. दोनों आज इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में गिने जाते हैं. लेकिन इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले से पंकज का मनोज संग कनेक्शन है. असल में सालों पहले पटना के एक होटल से मनोज की चप्पल को पंकज त्रिपाठी ने चुराया था. 

Advertisement

एक समय पर पंकज त्रिपाठी पटना के मौर्या होटल में काम करते थे. इस होटल में एक बार मनोज बाजपेयी रुकने आए थे. इस दौरान पंकज थिएटर भी किया करते थे और मनोज उनके रोल मॉडल थे. ऐसे में जब मनोज होटल से चेकआउट करके गए तो अपनी चप्पल कमरे में ही भूल गए थे. उस चप्पल को पंकज ने रख लिया था. ये कहानी खुद मनोज और पंकज ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में सुनाई थी. इस दौरान पंकज त्रिपाठी इमोशनल भी हो गए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement