पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस माहिरा खान अक्सर कंट्रोवर्सी में रहती हैं. एक बार फिर माहिरा खान के साथ उनके मुल्क पाकिस्तान के सांसद ने बदसलूकी कर दी है. इसकी वजह है माहिरा खान का शाहरुख खान की तारीफ करना और इमरान खान को सपोर्ट करना.
तहजीब भूले पाकिस्तानी सांसद
माहिरा खान हाल ही में कराची में हुए एक इवेंट में गई थीं. वहां हुए शो में होस्ट अनवर मसूद ने माहिरा खान से पूछा कि कि 2-3 सियासी जमातें चल रही हैं, तो आप किसकी तरफ हैं? इस सवाल को सुनकर माहिरा खान पहले तो खामोश रहीं फिर उन्होंने हंसते हुए कहा कि मैं पठान की तरफ हूं. माहिरा ने जवाब में एक तीर से दो निशाने किए. शाहरुख खान की फिल्म रईस में लीड हीरोईन रहीं माहिरा ने शाहरुख का साथ तो दिया लेकिन इमरान खान का साथ भी दे दिया.
माहिरा खान का ये जवाब पाकिस्तानी सांसद डॉक्टर अफनान उल्लाह खान को पसंद नहीं आया. उन्हें माहिरा का इतना कहना इस कद्र बुरा लगा कि वो तहजीब भूल बैठे. उन्होंने ट्वीट किया, 'माहिरा खान को मेंटल प्रॉब्लम है और अनवर मकसूद अपनी जिंदगी के इस हिस्से में आकर नशे में हैं. इन दोनों ही बेशर्म किरदारों को पब्लिक की दुआएं मिल रही हैं. माहिरा खान पर तो किताब लिखी जा सकती है. अफनान ने कहा कि माहिरा पैसों के लिए भारतीय एक्टर्स की चापलूसी करती है.' पाकिस्तानी सांसद डॉक्टर अफनान अपने इस बयान के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं.
माहिरा पर सांसद का निशाना
वैसे ये पहला मौका नहीं है जब माहिरा खान को उनके ही मुल्क में निशाने पर लिया गया है. पाकिस्तान में होने वाले रियलिटी शोज में अक्सर माहिरा खान पर सवाल पूछे जाते हैं. उनकी एक्टिंग पर सवाल उठाए जाते हैं. माहिरा भी इस बात पर नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं. उनका कहना है कि हर बार बात मुझ पर ही क्यों होती है. आपको जो कहना है मेरे काम पर कहें पर्सनल कमेंट का क्या मतलब है.
माहिरा खान के सपोर्ट में एक्टर फरहान सईद में आए हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, यही वजह है कि देश तरक्की नहीं कर सकता. जब कोई अपनी राय देता है तो ये पर्सनल हो जाते हैं. जबान जाहिलो वाली है.
माहिरा के सपोर्ट में पाकिस्तान के फैन्स सोशल मीडिया पर उतर आए हैं. एक्ट्रेस के साथ हुए इस सलूूक से काफी नाराज हैं. हालांकि पाक सांसद ने अब तक इस पर कोई एक्शन नहीं किया है.
aajtak.in