प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस संग स्टेज शेयर करेंगी नोरा फतेही, साथ करेंगे परफॉर्म

दोनों सेलेब्स अबु धाबी के VidCon इवेंट में परफॉर्म करेंगे. यह इवेंट 3 दिसंबर को होगा. इस इंटरनेशनल इवेंट में नोरा और न‍िक के अलावा कई मशहूर सेल‍िब्रिटीज हिस्सा लेंगे.

Advertisement
नोरा फतेही-न‍िक जोनस नोरा फतेही-न‍िक जोनस

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 30 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST
  • अबु धाबी के Vidcon में नोरा की परफॉर्मेंस
  • प्र‍ियंका के पति न‍िक संग शेयर करेंगी स्टेज

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही के फैंस के लिए खुशखबरी है. नोरा जल्द ही प्र‍ियंका चोपड़ा के पति न‍िक जोनस के साथ स्टेज शेयर करने वाली हैं. दोनों सेलेब्स अबु धाबी के VidCon इवेंट में परफॉर्म करेंगे. यह इवेंट 3 दिसंबर को होगा. इस इंटरनेशनल इवेंट में नोरा और न‍िक के अलावा कई मशहूर सेल‍िब्रिटीज हिस्सा लेंगे. 

पहले भी ग्लोबल स्टेज पर बॉलीवुड को रिप्रेजेंट कर चुकी हैं नोरा 

Advertisement

नोरा फतेही इवेंट में अपने हिट ट्रैक्स पर परफॉर्म करेंगी. इस इंटरनेशनल इवेंट से पहले नोरा ने पेर‍िस में आयोज‍ित L'Olympia Bruno Coquatrix जैसे ग्लोबल स्टेज पर बॉलीवुड का प्रतिन‍िध‍ित्व किया है. उन्होंने यहां अरेब‍ियन और इंड‍ियन डांस का फ्यूजन प्रेजेंट किया था. नोरा अपने बेली डांस के लिए काफी मशहूर हैं. बॉलीवुड के कई पुराने गानों के  नए वर्जन को नोरा के डांस नंबर की वजह से पसंद किया गया था. 

नोरा डांस के अलावा एक्ट‍िंग में भी बेहतर काम कर रही हैं. अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंड‍िया में नोरा की एक्ट‍िंग देखी गई, जिसे दर्शकों ने ठीक-ठाक रिस्पॉन्स दिया. हाल‍िया रिलीज सत्यमेव जयते 2 में नोरा का आइटम नंबर कुसू कुसू भी चर्चा में है. इसमें नोरा ने अपने टैलेंट का बेजोड़ नमूना पेश किया है. 

Advertisement

प्र‍ियंका संग तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में थे न‍िक 

दूसरी ओर बात करें न‍िक जोनस की, तो वे प्र‍ियंका चोपड़ा संग तलाक की खबरों को लेकर सुर्ख‍ियों में थे. हालांकि बाद में प्र‍ियंका की मां मधु चोपड़ा ने इस खबरों को महज अफवाह बताई. इसके बाद जोनस ब्रदर्स फैमिली रोस्ट शो रिलीज हुआ जिसमें प्र‍ियंका और न‍िक साथ नजर आए. प्र‍ियंका के इंस्टाग्राम पोस्ट ने भी कपल के तलाक की खबरों को गलत साबित कर दिया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement