UP में नई फिल्म सिटी का कंगना रनौत कर रहीं स्वागत, बताया जरूरी रिफॉर्म

शुक्रवार को आला अफसरों संग मीटिंग के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर काफी विचार किया. बताया जा रहा है कि नोएडा में नई फिल्म सिटी बनाने की योजना है.

Advertisement
कंगना रनौत कंगना रनौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

बॉलीवुड के लिए सबसे उपयुक्त जगह देश की मायनगरी मुंबई को माना जाता है. हर सितारा यहां पर काम करने के सपने देखता है. कई सालों से ये शहर बॉलीवुड इंडस्ट्री का ठिकाना बन चुका है. लेकिन अब इसे चुनौती देने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार यूपी में सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाने पर विचार कर रही है. शुक्रवार को आला अफसरों संग मीटिंग के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर काफी विचार किया. बताया जा रहा है कि नोएडा में नई फिल्म सिटी बनाने की योजना है.

Advertisement

कंगना ने की सीएम योगी की तारीफ

जब से ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, हर कोई इस फैसले का दिल खोलकर स्वागत कर रहा है. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी यूपी सरकार के इस फैसले की जमकर तारीफ की है. उनकी नजरों में ये वो रिफॉर्म है जो समय की दरकार है. वे ट्वीट कर लिखती हैं- सीएय योगी आदित्यनाथ के इस फैसले का मैं स्वागत करती हूं. हमे ऐसे रिफॉर्म की जरूरत है. हमे वैसे भी अब एक बड़ी फिल्म इंडस्ट्री चाहिए जिसे इंडियन फिल्म इंडस्ट्री कहा जाए. अभी हमे बाट दिया गया है, जिस वजह से हॉलीवुड हम से आगे निकल जाता है.

वहीं पर कंगना को ऐसा भी लगता है कि इस समय देश में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री सबसे बड़ी नहीं है. उनकी नजरों में साउथ इंडस्ट्री ने काफी तरक्की कर ली है. वे मानती हैं कि इस समय कई ऐसी तेलगू फिल्में हैं जिन्हें पूरे देश में रिलीज किया जा रहा है. वैसे कंगना जो बात कह रही हैं कि उसका सबसे बड़ा उदाहरण तो फिल्म बाहुबली है जिसे बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म माना जाता है.

Advertisement

कंगना रनौत की बात करें तो इस समय वे अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में चल रही हैं. एक्ट्रेस कभी ड्रग विवाद पर बयान दे रही हैं तो कभी नेपोटिज्म पर किसी को घेरने की कोशिश कर रही हैं. उनका हर बयान नया विवाद पैदा कर रहा है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर देखने को मिल रहा है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement