हनी सिंह के बर्थडे पर नेहा कक्कड़ ने शेयर की तस्वीर, दी जन्मदिन की बधाइयां

बॉलीवुड के मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. हनी सिंह के बर्थडे पर उनको ढेर सारी जन्मदिन की बधाइयां मिल रही है. ऐसे में सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.

Advertisement
हनी सिंह संग नेहा कक्कड़ हनी सिंह संग नेहा कक्कड़

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

बॉलीवुड के मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह का आज जन्मदिन है. आज हनी सिंह 38 साल के हो गए है. इस खास मोके पर टीवी सेलेब्स से लेकर बॉलीवुड सितारें तक उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. ऐसे में हमें मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ का पोस्ट देखने को मिला जहां उन्होंने हनी सिंह को बर्थडे की बधाइयां दी है. नेहा ने अपने सोशल मीडिया पर हनी सिंह के साथ BTS तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों ही काफी खुश नजर आ रहे हैं.

Advertisement

नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर 
नेहा कक्कड़ ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. उनकी ये तस्वीरें BTS तस्वीरों में से एक हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. कुछ तस्वीरों में तो वे दोनों डांस करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. दोनों की ये तस्वीरें इंडियन आइडल के मंच की हैं. नेहा ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे लेजेंड यो यो हनी सिंह" उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

फैंस ने किया रिएक्ट
एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. साथ में अपनी प्रतिक्रियां भी. नेहा और हनी इन तस्वीरों को लेकर काफी चर्चा में हैं. प्रतिक्रियां की बात करें तो जहां एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "हैप्पी बर्थडे यो यो" वहीं दूसरे यूजर ने हार्ट इमोटिकॉन बनाया" तस्वीरों में दोनों का लुक भी उनपर काफी जच रहा है. आप तस्वीरों में देख सकते हैं दोनों ब्लैक ऑउटफिट में काफी शानदार दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

कई बार साथ नजर आए नेहा और हनी सिंह 
नेहा कक्कड़ और हनी सिंह ने एक साथ काफी गाने गए हैं, जैसे छोटे छोटे पेग, सैयां जी अन्य और भी ऐसे गाने लिस्ट में शामिल है. दोनों की साथ में केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है. नेहा कक्कड़ के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनका जल्द ही 'मरजानिया' सांग रिलीज होने वाला है, जिसमें बिग बॉस 14 की विजेता रुबिना दिलैक अपने पति के साथ नजर आएंगी. मालूम हो नेहा कक्कड़ ने इससे जुड़ा पोस्टर भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement