नेहा कक्कड़ की शादी पर कन्फ्यूज विशाल, बोले- सच बताओ, कपड़े सिलवाने हैं

विशाल लिखते हैं- अरे अब मैं फिर कन्फ्यूज हूं. नेहा और रोहन ये कोई शादी की बात हो रही है या फिर तुम्हारे नए गाने या फिल्म की. साफ-साफ बताओं, कपड़े सिलवाने हैं, या फिर अब डाउनलोड, लाइक शेयर करना पड़ेगा.

Advertisement
नेहा कक्कड़ संग रोहनप्रीत नेहा कक्कड़ संग रोहनप्रीत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

खबरों में बने रहना और सारी लाइमलाइट लूट लेना सिंगर नेहा कक्कड़ को अच्छे से आता है. इस समय नेहा की रोहनप्रीत संग लव लाइफ सोशल मीडिया पर छाई हुई है. दोनों की शादी की खबरें वायरल हो चुकी हैं. बताया जा रहा है कि 21 अक्टूबर को दोनों शादी करने जा रहे हैं. नेहा भी लगातार जिस तरह की फोटो शेयर कर कर रही हैं, उन्हें देख फैन्स और ज्यादा उत्साहित हो रहे हैं.

Advertisement

नेहा-रोहनप्रीत सच में कर रहे शादी?

लेकिन इस उत्साह के बीच सिंगर विशाल ददलानी ने ऐसा सवाल पूछ लिया है कि फैन्स भी सोचने पर मजबूर हो गए हैं. नेहा की रोहनप्रीत संग वायरल हुई लेटेस्ट पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए विशाल लिखते हैं- अरे अब मैं फिर कन्फ्यूज हूं. नेहा और रोहन ये कोई शादी की बात हो रही है या फिर तुम्हारे नए गाने या फिल्म की. साफ-साफ बताओं, कपड़े सिलवाने हैं, या फिर अब डाउनलोड, लाइक शेयर करना पड़ेगा. विशाल के अलावा बादशाह ने भी ऐसा ही रिएक्शन दिया है. वे भी काफी कन्फ्यूज हो गए हैं. 

वैसे इस कन्फ्यूजन का कारण खुद नेहा कक्कड़ की हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है- लिरिक्स और कंपोजिशन- नेहा कक्कड़. अब जब कोई किसी से शादी करने जा रहा हो, तो इस तरह से क्यों लिखा जाएगा. ऐसे में अब नेहा सच में रोहनप्रीत संग शादी करने जा रही हैं या फिर कुछ बड़ा मजाक होने वाला है, ये जानने के लिए फैन्स बेसब्र हो रहे हैं. वैसे तो कुछ दिन पहले दोनों के रोके की तस्वीर भी वायरल रही थी. रोहनप्रीत या फिर नेता ने वो तस्वीरें शेयर नहीं की थीं, लेकिन सोशल मीडिया पर कयास लगाए जाने लगे थे कि दोनों शादी करने जा रहे हैं. इन अटकलों पर नेहा या फिर रोहनप्रीत ने रिएक्ट नहीं किया है. सिर्फ इन तस्वीरों के जरिए वो कहानी बयां की जा रही है जिसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement