शादी के बाद नेहा कक्कड़ की पहली होली, पति संग पूल पार्टी एंजॉय करती आईं नजर

वीडियोज में नेहा कक्कड़ भाई सोनू कक्कड़ के सॉन्ग तेरा सूट गाने पर मस्ती करते दिख रहे हैं. रोहनप्रीत ने नेहा को गोद में उठाया हुआ है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- मारों पिचकारी होके लेफ्ट, होके राइट. फैमिली के साथ घर पर प्री होली फन.

Advertisement
नेहा कक्कड़ नेहा कक्कड़

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी के बाद ये पहली होली है. नेहा ने पति रोहनप्रीत सिंह संग प्री होली सेलिब्रेट की. उन्होंने फैमिली और फ्रेंड्स संग पूल पार्टी करके होली का सेलिब्रेशन शुरू कर दिया है. नेहा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो में नेहा पति रोहनप्रीत संग स्वीमिंग पूल में नजर आ रही हैं. दोनों के साथ उनकी फैमिली और फ्रेंड्स भी हैं.
   
नेहा कक्कड़ की पूल पार्टी
वीडियोज में नेहा कक्कड़ भाई सोनू कक्कड़ के सॉन्ग तेरा सूट गाने पर मस्ती करते दिख रहे हैं. रोहनप्रीत ने नेहा को गोद में उठाया हुआ है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- मारों पिचकारी होके लेफ्ट, होके राइट. फैमिली के साथ घर पर प्री होली फन.
 

Advertisement

कब हुई थी नेहा कक्कड़ की शादी?
नेहा कक्कड़ की शादी अक्टूबर 2020 में हुई थी. शादी दिल्ली में सम्पन्न हुई. नेहा ने शादी के फंक्शन की तस्वीरें शेयर की थीं. उनकी शादी काफी चर्चा में रही थी. नेहा का ब्राइडल लुक भी वायरल हो गया था. 

नीतू कपूर ने दिया नेहा को शगुन का लिफाफा
बता दें कि नेहा इन दिनों इंडियन आइडल को जज कर रही हैं. शो में हाल ही में नीतू कपूर आईं. उन्होंने नेहा को शगुन का लिफाफा भी दिया. नीतू ने कहा था-'भारत में, ये ट्रिडशन है कि जब किसी न्यूली मेरिड से मिलते हैं तो शगुन देते हैं. मैं नेहा को दे नहीं पाई थी. आशीर्वाद के तौर पर ये मेरी और ऋषि जी की तरफ से. भगवान आपको सारी खुशियां दें.' ये सुन नेहा काफी इमोशनल हो गई थीं.
   

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement