कंगना रनौत नहीं ये एक्ट्रेस थीं तनु वेड्स मनु के लिए मेकर्स की पहली पसंद, जानिए क्यों हुआ बदलाव

नीतू ने बताया, "पता नहीं क्यों लेकिन निर्देशकों को ऐसा लगता है कि यदि हीरो किसी अन्य एक्ट्रेस को लेने का सुझाव दे रहा है तो कंफर्ट जोन ज्यादा बेहतर बन पाएगा."

Advertisement
कंगना रनौत कंगना रनौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

गरम मसाला फेम एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने खुलासा किया है कि फिल्म तनु वेड्स मनु के लिए कंगना रनौत नहीं बल्कि वो फर्स्ट चॉइज थीं. एक इंटरव्यू में नीतू चंद्रा ने बताया कि वह फिल्म साइन कर चुकी थीं लेकिन बाद में उन्हें हटाकर कंगना को इस फिल्म के लिए रखा गया था. नीतू ने ये भी खुलासा किया कि वो कौन था जिसके कहने पर उन्हें हटाकर कंगना रनौत को इस फिल्म के लिए चुना गया.

Advertisement

कंगना नहीं ये थीं तनु वेड्स मनु के लिए पहली पसंद

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक नीतू ने बताया, "पता नहीं क्यों लेकिन निर्देशकों को ऐसा लगता है कि यदि हीरो किसी अन्य एक्ट्रेस को लेने का सुझाव दे रहा है तो कंफर्ट जोन ज्यादा बेहतर बन पाएगा." नीतू ने बताया कि आर माधवन के कहने पर उन्हें फिल्म से हटाकर कंगना रनौत को तनु वेड्स मनु के लिए साइन किया गया. बीते दिनों आज तक के साथ खास बातचीत में नीतू ये बता चुकी हैं कि बॉलीवुड में उनके 6 फिल्में छीन ली गई थीं.

नीतू चंद्रा ने कहा, "मेरा बॉलीवुड में कभी कोई गॉड फादर नहीं रहा, मुझे जो काम मिला मेरी मेहनत और टैलेंट के दम पर मिला." उन्होंने कहा, "अगर बॉलीवुड वालों ने मेरे टैलेंट पर भरोसा नहीं किया तो उसमें मेरी कोई गलती नहीं है, मुझे तो लगता है कि अगर मुझसे वो लोग काम नहीं छीनते तो शायद आज मैं हॉलीवुड की फिल्म में काम नहीं करती.

Advertisement

कब रिलीज होगी हॉलीवुड फिल्म?

मालूम हो कि नीतू हाल ही में वो हॉलीवुड फिल्म Never Back Down: Revolt की शूटिंग पूरी कर विदेश से लौटी हैं. हॉलीवुड की इस फिल्म में नीतू चंद्रा का लीड रोल है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसे जून-जुलाई के आसपास भारत में रिलीज किया जाएगा. एक्ट्रेस ने कहा कि उनका काम देखकर भारतीयों को उनपर नाज होगा.

देखें: आजतक LIVE TV 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement