शादी पर सवाल पूछा तो चुप हो गईं Neena Gupta, क्यों बोलीं- मैं कंफ्यूज्ड हूं

नीना गुप्ता से जब करंट सिचुएशन को देखते हुए शादी के बारे में पूछा गया, तो वे कुछ सेकंड्स के लिए चुप हुईं. नीना गुप्ता बोलीं- इसका मेरे पास कोई ठोस जवाब नहीं है. आसपास के लोग कहते हैं कि आज के जमाने में शादी बकवास है, लेकिन मुझे लगता है ये अभी भी जरूरी है.

Advertisement
नीना गुप्ता नीना गुप्ता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता दिल खोलकर अपनी बात कहती हैं. चाहे वो पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल. नीना गुप्ता अपने शब्दों को फिल्टर नहीं करतीं. शायद उनकी यही बात फैंस को पसंद आती है. अपनी अपकमिंग फिल्म वध के प्रमोशंस के दौरान नीना ने बेटी के उस कमेंट पर बात की, जहां मसाबा ने बताया था कि नीना गुप्ता ने उनके लिए मैचमेकर बनने की कोशिश की थी. नीना ने बेटी के इसी बयान पर रिएक्ट किया है.

Advertisement

नीना ने बेटी पर क्या कहा?
नीना ने हंसते हुए कहा कि वो नॉर्मल मदर की तरह बिहेव कर रही थीं. एक्ट्रेस बोलीं- मैं बस मां बन रही थी, जैसा हर दूसरी मां करती है बच्चों के लिए. जब आप अपने दोस्तों से मिलने जाते हैं. वे अक्सर आपके बच्चे की बचपन की फोटो एलबम खोलते हैं और कहते हैं कि कोई कविता गाकर सुनाओ या कोई हरकतें करो. उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं कि मेहमानों को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. जब मसाबा छोटी थी. मैंने सोचा था मैं कभी ये चीज नहीं करूंगी. लेकिन मैंने ऐसा किया. मैं उसे हर किसी के साथ शो ऑफ करती थी. माएं ऐसी ही होती हैं. मसाबा की शादी करना एक मां की इच्छाओं में से एक था. 

किसे डेट कर रहीं मसाबा?
मसाबा की शादी 2015 में बिजनेसमैन मधु मंटेना के साथ हुई थी. शादी के 4 साल बाद वे अलग हो गए थे. सेलेब्रिटी डिजाइनर मसाबा अभी एक्टर सत्यदीप मिश्रा को डेट कर रही हैं. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में नीना गुप्ता से जब करंट सिचुएशन को देखते हुए शादी के बारे में पूछा गया तो वे कुछ सेकंड्स के लिए चुप हुईं. नीना गुप्ता ने सोचते समझते हुए जवाब दिया कि ये काफी मुश्किल सवाल है.

Advertisement

शादी क्यों जरूरी?
शादी के सवाल पर नीना गुप्ता बोलीं- इसका मेरे पास कोई ठोस जवाब नहीं है. आसपास के लोग कहते हैं कि आज के जमाने में शादी बकवास है, लेकिन मुझे लगता है ये अभी भी जरूरी है. मुझे ये भी लगता है कि इसका कोई और विकल्प नहीं है. आज हर लड़की फाइनेंसियली डिपेंडेंट हैं. वो पुरुषों से कुछ नहीं लेती हैं. इस वजह से तलाक हो रहे हैं. पुराने दौर में महिलाओं के पास कोई ऑप्शन नहीं था, इसलिए वो चुपचाप रहकर सहती थीं. मुझे लगता है शादी कई मायनों  में एक अच्छी चीज है. इसलिए मैं सचमुच काफी कंफ्यूज्ड हूं. 

शादी के महत्व पर दिए नीना गुप्ता के इस बयान से आप कितना सहमत हैं?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement