सीरियल 'सांस' की रोमांटिक जोड़ी कैसे बनी फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' में मां-बेटे की जोड़ी?

1998 में स्टार प्लस के सीरियल सांस में रोमांस करने वाले प्रिया और गौतम यानी नीना गुप्ता और कंवलजीत सिंह की जोड़ी 90 के दशक में टीवी की फेमस जोड़ी हुआ करती थी. सीरियल में पति पत्नी का किरदार निभाकर इस जोड़ी ने अपने दर्शकों का दिल जीता लेकिन अब यही जोड़ी नेटफ्लिक्स की फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' में मां-बेटे का किरदार निभाते हुए नजर आ रही है.

Advertisement
नीना गुप्ता और कंवलजीत सिंह नीना गुप्ता और कंवलजीत सिंह

साधना कुमार

  • मुंबई,
  • 21 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

1998 में स्टार प्लस के सीरियल सांस में रोमांस करने वाले प्रिया और गौतम यानी नीना गुप्ता और कंवलजीत सिंह की जोड़ी 90 के दशक में टीवी की फेमस जोड़ी हुआ करती थी. सीरियल में पति पत्नी का किरदार निभाकर इस जोड़ी ने अपने दर्शकों का दिल जीता लेकिन अब यही जोड़ी नेटफ्लिक्स की फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' में मां-बेटे का किरदार निभाते हुए नजर आ रही है. फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' में नीना गुप्ता ने सरदार कौर का किरदार निभाया है जिसमें वो एक 90 साल की बुजुर्ग महिला बनी हैं. कंवलजीत सिंह इस फिल्म में उनके बेटे गुरकीरत सिंह का किरदार निभा रहे हैं. आजतक के साथ बातचीत में फिल्मों और सीरियल में रिश्तों के बदलफेर को लेकर नीना गुप्ता ने हंसते हुए कहा कि, "हां मैं सबको चौंका देती हूं और एक्टर होने का यही तो एक मजा है की आपको अलग-अलग समय पर अलग- अलग रूप धारण करने पड़ते हैं. मुझे भी बहुत मजा आया ये किरदार निभाकर क्योंकि मेरे लिए ये बहुत ही चैलेंजिंग रोले था."

Advertisement

'सरदार का ग्रैंडसन' फिल्म में नीना गुप्ता का मुख्य किरदार है. 62 साल की नीना गुप्ता ने इस फिल्म में 90 साल की एक ऐसी बुजुर्ग का किरदार निभाया है जिसका नाम है सरदार कौर. 90 साल का दिखने के लिए नीना गुप्ता को प्रोस्थेटिक मेकअप भी कराना पड़ा है. अपने किरदार और लुक के बारे में बात करते हुए नीना गुप्ता ने कहा, "सभी लोगों ने बहुत मेहनत की है. आपने नोटिस किया होगा जो आईपैड का कवर है वो भी एक बड़े स्टाइल से बनाया गया. मेरी व्हील चेयर देखिए, वो डेकोरेट करके इतनी सुन्दर बनाई है, वैसी व्हील चेयर मैंने कभी नहीं देखी और मेरे प्रोस्थेटिक्स पर बहुत मेहनत की है हम सब लोगों ने और पूरी प्रोडक्शन टीम ने जो बहुत ही अच्छे तरीके से फिल्म में उभर कर आया. इन सब चीजों ने मेरी बहुत मदद की है एक कलाकार होने के नाते परफॉर्म करने में."

Advertisement

नीना गुप्ता ने कही यह बात
साथ ही उन्होंने किरदार की खासियत बताते हुए कहा कि, "एक चीज और आपने देखी होगी,  मेरे सर पर जो सफेद हल्का दुप्पटा है लेकिन अंदर एक ब्लू क्लिप और एक पिंक क्लिप जरूर है तो ये दादी बड़ी शौकीन है. एक दिन मैंने शूटिंग पर कॉस्ट्यूम वाली को कहा की ये क्यों पहना रही हो ऊपर से तो दुपट्टा आ जाएगा. लेकिन उसने मुझे बोला की नहीं काशवी मैडम ने कहा है की ये आपको हमेशा पहनेंगी. एक अंगूठी है जो मैं ग्लव्स के ऊपर पहनती हूं उसका डिजाइन भी खासकर दादी के लिए बनाया गया. हमेशा मेरे कान में ज्वेलरी रहेगी, तो ये सब चीजें हैं जिसमें बहुत ही डिटेल में काम किया है. उससे मुझे बड़ा फायदा हुआ जैसे एक एक्टर को एकदम सही गेटअप मिल जाए तो उसका आधा काम हो जाता है."

मशहूर सिंगर को सगाई टूटने पर हुआ अपने जेंडर का एहसास, किया चौंकाने वाला खुलासा

यह फिल्म सरदार कौर और उनके पुरे परिवार के रिश्तों की कहानी है लेकिन इस फिल्म में मुख्य रूप से दादी और पोते का रिश्ता दिखाया गया है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर ने नीना गुप्ता के पोते का किरदार निभाया है. कहानी की बाते करें तो इस फिल्म में सरदार कौर का एक ही सपना है कि वो मरने से पहले अपना  लाहौर वाला घर देखने चाहती है और उनका ये सपना पूरा करता है उनका पोता अमरीक सिंह.

Advertisement

फिल्म और डायलॉग के बारे में बात करते हुए नीना गुप्ता ने कहा , "इस फिल्म में बहुत ही ब्यूटीफुल सीन्स है मेरे, एक ड्रिंकिंग वाला सीन बहुत ही सुन्दर है जहां मैं और अर्जुन रात को ड्रिंक कर रहे हैं और अपनीं पुरानी बातें याद कर रहे हैं. अंकुश ने डायलॉग भी बहुत सुन्दर लिखे हैं. शुरुआत में मैं अंकुश को डायलॉग के वॉइस मैसेज करने को कहती थी ताकि उसका जो एक लहजा है वो मैं सही तरह से पकड़ पाऊं. शुरू में उसने वॉइस मैसेज भेजे फिर बाद में तो मुझे आदत हो गई. ऐसी बहुत सारी तैयारियां इस फिल्म के लिए की गयी हैं जिसकी वजह से मुझे लगता है की हम सब लोग जो कहना चाहते हैं वो लोगों तक पहुंच पाएगा."

डेटिंग एप पर अनुराग कश्यप की बेटी की बॉयफ्रेंड से हुई मुलाकात, बताया कैसा था पहला KISS

फिल्म ‘बधाई हो’ से हिंदी सिनेमा में दोबारा धमाकेदार एंट्री करने वाली नीना गुप्ता अब फिर से एक्टिव हो गई हैं. इस फिल्म के अलावा वो मनोज बाजपाई और साक्षी तंवर के साथ फिल्म 'डाइल 100' में और संजय मिश्रा के साथ फिल्म 'ग्वालियर' में नजर आएंगी. साथ ही वो अपनी बेटी मसाबा गुप्ता की वेब सीरीज 'मसाबा मसाबा' के सीजन 2 में दिखाई देंगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement