साउथ एक्ट्रेस नयनतारा का बॉलीवुड डेब्यू, बनेंगी शाहरुख खान की हीरोइन!

नयनतारा ने हाल ही में इस प्रोजेक्ट को साइन किया है. इस प्रोजेक्ट में शाहरुख के अलावा कन्नड़ एक्टर सुदीप विलेन के किरदार में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो यह प्रोजेक्ट इस साल के अंत में शुरू होगा.

Advertisement
नयनतारा-शाहरुख खान नयनतारा-शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 26 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST
  • शाहरुख खान संग नयनतारा का बॉलीवुड डेब्यू
  • अटली करेंगे फिल्म का निर्देशन, सुदीप बनेंगे विलन
  • शाहरुख के बर्थडे पर कर सकते हैं ऑफ‍िश‍ियल ऐलान

साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस नयनतारा बहुत जल्द बॉलीवुड फिल्मों में कदम रखने वाली हैं. उनका बॉलीवुड डेब्यू किसी और के साथ नहीं बल्क‍ि सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ होने वाला है. चर्चा है कि डायरेक्टर अटली अपने हिंदी डायरेक्टोर‍ियल डेब्यू में शाहरुख और नयनतारा को लेने वाले हैं. दो साल से इस प्रोजेक्ट पर चल रही चर्चा पर अभी ऑफ‍िश‍ियन बयान आना बाकी है. 

Advertisement

सिनेमा विकतन के मुताबिक नयनतारा ने हाल ही में इस प्रोजेक्ट को साइन किया है. इस प्रोजेक्ट में शाहरुख के अलावा कन्नड़ एक्टर सुदीप विलेन के किरदार में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो यह प्रोजेक्ट इस साल के अंत में शुरू होगा.

2019 में अटली ने अपनी फिल्म बिजिल के रिलीज के कुछ घंटों पहले इस प्रोजेक्ट का हिंट दिया था. उन्होंने एक ट्व‍िटर चैट के जर‍िए शाहरुख खान संग कोलाबोरेशन की बात कही थी. 

Mersel के हिंदी रीमेक में काम करेंगे शाहरुख? 

अटली से एक फैन ने शाहरुख संग काम करने को लेकर सवाल पूछा था. इसपर डायरेक्टर ने कहा था- 'शाहरुख सर से मैं बहुत प्यार और इज्जत करता हूं. उन्हें भी मेरा काम पसंद है. उम्मीद है जल्द ही हम कुछ करेंगे.' इसके बाद से ही अटली और शाहरुख के कोलाबोरेशन की खबरें आ रही थी. कहा जा रहा था कि तमिल फिल्म Mersel की हिंदी रीमेक में अटली शाहरुख को लेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि शाहरुख के बर्थडे पर इस प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की जाएगी.  

Advertisement

RAY Review: रे की कहानी में छाए मनोज बाजपेयी-गजराज राव, जानें किसने छीनी स्पॉटलाइट

21 की उम्र में 8 साल बड़ी एक्ट्रेस से की थी शादी, अब तलाक लेगा ये TV कपल

अटली संग नयनतारा की तीसरी फिल्म 

जहां अटली के साथ शाहरुख खान की यह पहली फिल्म होगी, वहीं नयनतारा की तीसरी फिल्म है. नयनतारा को पिछली बार तमिल कॉमेडी Mookuthi Amman में देखा गया था जिसमें उन्होंने एक देवी का रोल निभाया था. उनकी आने वाली फिल्मों में तमिल थ्र‍िलर Netrikann  है. यह मूवी कोर‍ियन थ्र‍िलर ब्लाइंड का रीमेक है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement