'इंग्लिश फिल्म में काम करने का मतलब सक्सेसफुल होना नहीं', बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इंग्लिश फीचर फिल्म 'नो लैंड्स मैन' बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 के लिए नॉमिनेट हुई है. इसके स्पेशल फीचर के बारे में बात करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना रहा कि जिस प्रकार कुछ सालों पहले ईरानियन फिल्मों का जलवा रहा, इसी तरह आजकल कोरियन सिनेमा काफी पॉपुलर हो रहा है.

Advertisement
नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST
  • नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म हुई नॉमिनेट
  • अपर्णा सेन की फिल्म 'द रेपिस्ट' भी है शामिल
  • एक्टर के लिए सक्सेसफुल की परिभाषा है अलग

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इंग्लिश फीचर फिल्म 'नो लैंड्स मैन' बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 के लिए नॉमिनेट हुई है. इसके स्पेशल फीचर के बारे में बात करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना रहा कि जिस प्रकार कुछ सालों पहले ईरानियन फिल्मों का जलवा रहा, इसी तरह आजकल कोरियन सिनेमा काफी पॉपुलर हो रहा है. वह कई शानदार फिल्में बना रहे हैं, जिसमें 'मिनारी' (2020) जैसी फिल्म शामिल है. मुझे खुशी है कि मेरी फिल्म बुसान जा रही है जो कोरियन फिल्मों का हब है. 

Advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कही यह बात
बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की यह फिल्म अपर्णा सेन की डायरेक्टोरियल फिल्म 'द रेपिस्ट' को टक्कर देती नजर आएगी. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, "मुझे द रेपिस्ट के लिए भी अप्रोच किया गया था, लेकिन मेरे पास काम था और मेरी पहले से ही कई कमिटमेंट्स थीं जो मुझे पूरी करनी थी. उम्मीद करता हूं कि हम दोनों में से कोई एक जरूर जीते. अपर्णा सेन एक शानदार डायरेक्टर हैं और मैं उन्हें और उनकी टीम को बधाई देना चाहता हूं."

नवाजुद्दीन सिद्दीकी दुनिया के कई टैलेंट्स के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. नवाजुद्दीन सिद्दीकी इसे एक बड़ी सीख के रूप में लेते हैं. एक्टर का कहना है कि मेरी वेब सीरीज मैकमाफिया में मैंने ब्रिटिश, इजरायली और कई अमेरिकन एक्टर्स के साथ काम किया. नो लैंड्स मैन में मैंने एक ऑस्ट्रेलियन एक्टर के साथ काम किया. साथ ही चीन, अमेरिका और ब्रिटेन के कई टैलेंट्स इस फिल्म का हिस्सा रहे. इससे मुझे सीकने को मिला कि आखिर एक किरदार को किस तरह अप्रोच किया जाता है.

Advertisement

दिलीप कुमार के घर में शूटिंग कर चुके हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, एक्टर ने बताया किस्सा

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए सक्सेस की परिभाषा बदल चुकी है. एक्टर का कहना है कि इंग्लिश फिल्म में काम करने का मतलब मेरे लिए सक्सेसफुल होना नहीं है. कई लोगों का मानना है कि सक्सेस का मतलब एक बड़ा घर खरीद लेना होता है, इंडस्ट्री में ब्रेक मिलना होता है या फिर सुपरस्टारडम मिल जाना होता है. मेरे लिए ये चीजें मायने नहीं रखती हैं. अगर मैं किसी इमोशन या किरदार को अच्छी तरह अपने हिसाब से निभा सकता हूं तो वह मेरे लिए महत्वपूर्ण होता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement