सलमान खान पिछले काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रहे हैं. उनकी फिल्में फैंस को लगातार निराश कर रही हैं. हाल ही में आई उनकी फिल्म 'सिंकदर' फ्लॉप साबित हुई. इस फिल्म के फ्लॉप होने का जिम्मा भी सलमान पर डाला गया. कई लोग सुपरस्टार को सही स्क्रिप्ट चुनने की नसीहत देते नजर आए थे. अब एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सलमान खान की फिल्म 'सिंकदर' के खराब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर अपनी राय दी है.
'सिकंदर' के फ्लॉप होने पर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी
सलमान के को-स्टार रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अब उनका बचाव किया है. हाल ही में लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने सुपरस्टार की फ्लॉप फिल्मों पर अपनी बात सामने रखी. उनका मानना है कि सिर्फ सलमान खान पर उंगली उठाना गलत होगा. उनकी फिल्म के फ्लॉप होने के जिम्मेदार मेकर्स भी हैं.
नवाज से पूछा गया कि क्या सलमान खान को अब बेहतर स्क्रिप्ट चुनने की जरूरत है? तो इसपर एक्टर ने कहा, 'नहीं मुझे ऐसा नहीं लगता. ठीक है, मैं मानता हूं कि उनकी एक फिल्म ऐसी निकल आई. वो सुपरस्टार हैं, उन्होंने बहुत सारी फिल्में ऐसी की हैं जो उतनी खास नहीं थीं. लेकिन क्योंकि वो सलमान खान की फिल्म थी इसलिए वो फिल्में बड़ी-बड़ी हिट भी हुई हैं. मैंने सिकंदर नहीं देखी इसलिए मुझे नहीं पता कि उस फिल्म में क्या रहा होगा. मगर एक सुपरस्टार की खूबी यही होती है कि वो एक साधारण सी फिल्म को भी इतना बड़ा बना देते हैं. भले ही उस फिल्म में कुछ मजे वाली बात ना हो.'
'अगर मैं सिर्फ सलमान भाई की ही बात करूं, तो अगर उन्होंने फिल्म करने के लिए हां कह दी. तब डायरेक्टर और मेकर्स की जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है. क्योंकि वो आपके लिए अपने फैंस एक प्लेट पर लाकर दे रहे हैं. सिर्फ भाई पर ही उंगली नहीं उठानी चाहिए, जो फिल्म के मेकर्स हैं उन्हें भी काम करना चाहिए. उन्हें सलमान खान मिल गए हैं, तो अब उन्हें समझना पड़ेगा कि उनकी फिल्म को और बेहतर बनाना है.'
नवाज ने किया सलमान खान का सपोर्ट
नवाज ने आगे सलमान खान के स्टारडम पर कहा, 'सुपरस्टार की खासियत यही होती है कि वो एक सिंपल सी दिखने वाली फिल्म को भी बहुत बड़ा बना देते हैं. वो आपकी फिल्म के लिए सबकुछ लाकर दे रहे हैं जैसे फैंस, उनका सेलिब्रेशन, मैडनेस. लोग उन्हें ही देखने थिएटर्स आते हैं. लेकिन अगर मेकर्स स्क्रिप्ट पर काम नहीं करेंगे, तो सारा इल्जाम हम सुपरस्टार पर नहीं डाल सकते. फिल्म एक अकेला आदमी नहीं बनाता है, सभी के साथ बनाई जाती है.'
बात करें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सलमान खान की, तो दोनों 'किक' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. नवाज की पॉपुलैरिटी भी इन फिल्मों से और ज्यादा बढ़ी है. सलमान संग उनकी जोड़ी बड़े पर्दे पर सक्सेसफुल रही है. नवाजुद्दीन भी इन दिनों कई शानदार प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं. वो बहुत जल्द मैडॉक फिल्म्स की 'हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्सी' की फिल्म 'थामा' में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और परेश रावल के साथ नजर आने वाले हैं.
aajtak.in