सलमान खान के उस बयान पर अब साउथ स्टार नानी ने रिएकट किया है, जिसमें सलमान ने कहा था कि साउथ ऑडियंस थिएटर में हिंदी फिल्में नहीं देखती, वहीं हिंदी की जनता साउथ सुपरस्टार्स का दिल खोलकर स्वागत करती है. ऐसे में नानी ने सलमान की बात को खारिज करते हुए कहा कि सभी सलमान को प्यार करते हैं.