हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए नसीरुद्दीन शाह, बेटे विवान ने शेयर की फोटोज

एक्टर नसीरुद्दीन शाह की तबीयत बिगड़ने के चलते 29 जून को उन्हें खार स्थ‍ित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब नसीरुद्दीन शाह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं. उनके बेटे विवान शाह ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी.

Advertisement
नसीरुद्दीन शाह नसीरुद्दीन शाह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST
  • हॉस्पिटल से घर पहुंचे नसीरुद्दीन
  • बेटे विवान ने शेयर की फोटोज
  • पत्नी रत्ना संग नजर आए नसीरुद्दीन

एक्टर नसीरुद्दीन शाह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं. वो 7 जुलाई को घर वापस आ गए. उनके बेटे विवान शाह ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी. विवान ने दो फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो पत्नी रत्ना पाठक शाह के साथ बेडरूम में दिखाई दे रहे हैं. विवान ने फोटोज के कैप्शन में लिखा- हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं. घर वापस आ गए हैं.

Advertisement

29 जून को नसीरुद्दीन शाह हुए थे एडमिट
बता दें कि नसीरुद्दीन शाह की तबीयत बिगड़ने के चलते 29 जून को उन्हें खार स्थ‍ित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक्टर को निमोन‍िया की श‍िकायत थी. उनके मैनेजर ने बताया था- 'वे अस्पताल में हैं. यहां वे मेड‍िकल सुपरव‍िजन में हैं. उन्हें निमोन‍िया की श‍िकायत पर यहां लाया गया था. उनकी तबीयत अभी स्थ‍िर है और सुधार हो रहा है.'


क्या द कपिल शर्मा शो हुआ पोस्टपोन, स्टार्स मांग रहे मोटी रकम?

प्रियंका चोपड़ा की कजिन है ये एक्ट्रेस, साउथ फिल्मों की सेंसेशन, बॉलीवुड में फ्लॉप

पर्सनल लाइफ में नसीरुद्दीन शाह की शादी एक्ट्रेस रत्ना पाठक के साथ हुई है. इनके दो बेटे हैं, विवान शाह और इमाद शाह. इसके अलावा नसीरुद्दीन के एक बेटी भी है, जिसका नाम है हीबा शाह. हीबा, नसीरुद्दीन और उनकी पहली पत्नी परवीन से हैं.

Advertisement

नसीरुद्दीन कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. वो मासूम, त्र‍िदेव, सरफरोश, मकबूल, इकबाल, बनारस, परजान‍िया, इश्क‍िया, द डर्टी पिक्चर, जॉन डे, बेगम जान, मॉनसून वेडिंग जैसी फिल्मों में दिख चुके हैं.

2020 में नसीरुद्दीन को अमेजन प्राइम की वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स में देखा गया. इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसके अलावा वो फिल्म रामप्रसाद की तेहरवीं में भी नजर आए. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement