डायरेक्टर नंदिता दास ने निर्देशन की दुनिया में साल 2008 में कदम रखा था. इनकी पहली फिल्म थी 'फिराक' जो इनके दिल के बेहद करीब है. नंदिता को इंडस्ट्री में 15 साल हो गए हैं और इन्होंने कई एक्टर्स और डायरेक्टर्स संग शानदार काम किया है. नंदिता दास उन अद्भुत डायरेक्टर्स की लिस्ट में आती हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा को एक से एक बेहतरीन फिल्में दी हैं. हाल ही में नंदिता की फिल्म 'ज्विगाटो' थिएटर्स में रिलीज हुई. फिल्म को काफी मिक्स्ड रिसपॉन्स मिला. फिल्म में कपिल शर्मा लीड रोल में नजर आए. फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.
नंदिता ने कैसे किया कपिल को अप्रोच
29 मार्च को आयोजित हुए बिजनेस टुडे के इवेंट में नंदिता दास शामिल हुईं. यहां नंदिता ने अपनी इस फिल्म को लेकर खुलकर बात की. साथ ही बताया कि उनकी फिल्म 'फिराक', 'मंटो' और 'ज्विगाटो' में से कौन सी उनकी फेवरेट फिल्म रही है. हालांकि, नंदिता के लिए इस सवाल का जवाब देना थोड़ा मुश्किल रहा, पर डायरेक्टर ने तीनों ही फिल्मों को अपना करीबी बताया है.
नंदिता ने पहले इस सवाल का जवाब दिया कि कपिल शर्मा का काम कहां देखा. उन्हें रोल कैसे ऑफर किया. डायरेक्टर ने बताया कि उनके घर में पिछले 7 सालों से टीवी नहीं है. कोई भी उनके यहां टीवी नहीं देखता है. जो भी कॉन्टेंट परिवार के लोग देखते हैं, वह सोशल मीडिया पर ही देखते हैं. यूट्यूब, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर नंदिता काफी एक्टिव रहती हैं. ऐसे में कपिल शर्मा के काम पर उनकी नजर सोशल मीडिया पर पड़ी थी. कॉमेडियन के नटखट अंदाज को एक ओर उन्होंने देखा, पर यह भी देखा कि वह रियल लाइफ में थोड़े सीरियस टाइप के व्यक्ति हैं. नंदिता ने कुछ इस तरह कपिल को रोल के लिए अप्रोच किया.
इसके बाद नंदिता ने बताया कि 'फिराक', 'मंटो' और 'ज्विगाटो', तीनों ही फिल्में मेरे दिल के बहुत करीब हैं. तीनों पर काम करने का मेरा एक्सपीरियंस काफी अलग रहा है. 'फिराक' उनकी पहली फिल्म रही है जो साल 2008 में आई थी. मैं बतौर एक्टर और डायरेक्टर दोनों ही रूप से ट्रेन्ड नहीं थी. मैंने काम करते हुए चीजों को सीखा. फिर 'मंटो' मैंने बनाई तो तब तक मैं काफी काम सीक चुकी थी. मैंने चीजों को अद्भुत तरीके से हैंडल किया. मैंने 1940 की कहानी को रीक्रिएट किया. आधी फिल्म मुंबई में शूट की और आधी लाहौर में. मेरे लिए दोनों ही जगह पर शूट करना काफी चैलेंजिंग रहा. फिर बात करूं 'ज्विगाटो' की तो मैंने इस फिल्म पर कोविड-19 के समय पर काम शुरू किया था. मैं अच्छी तरह जानती थी कि ऑडियन्स सेंसेशनल ड्रामा देखना चाहती है तो मैंने वह बनाई. मेरे लिए तीनों ही फिल्में काफी चैलेंजिंग रही और तीनों के साथ एक्सपीरियंस भी.
aajtak.in