एक्टर वरुण धवन ने अपनी एक्टिंग के दम पर फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. लेकिन फिल्मों में एक्टिंग से पहले उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है. अब वरुण की करियर प्रोफाइल को लेकर एक इंटरेस्टिंग फेक्ट वायरल हो रहा है. खबरें हैं कि वरुण धवन ने एक्टर जिम्मी शेरगिल के बॉडी डबल बन चुके हैं. सोशल मीडिया पर इसे लेकर जानकारी वायरल हो रही है.
वरुण धवन बने बॉडी डबल
इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म माय नेम इज खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वरुण धवन की झलक देखने को मिल रही है. वरुण को बॉडी डबल के तौर पर देख फैंस काफी सरप्राइज हैं.
बता दें कि वरुण ने फिल्म माय नेम इज खान में करण जौहर को असिस्ट किया था. वरुण के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी असिस्ट किया था. 2019 में जब माय नेम इज खान ने 9 साल पूरे हुए थे तो वरुण ने शेयर किया था कि इस फिल्म ने उनकी जिंदगी बदल दी. वरुण ने असिस्टिंग के दिनों की फोटोज भी शेयर की थी. करण जौहर ने भी री-ट्वीट किया था.
बेटी रिद्धिमा-मनीष मल्होत्रा संग नीतू कपूर की रॉकिंग पार्टी, तोड़ीं प्लेट्स, किया डांस
स्ट्रैपलेस ड्रेस में शहनाज गिल का नया फोटोशूट, दिखीं ग्लैमरस अदाएं
वर्क फ्रंट पर बात करें तो, वरुण धवन राज मेहता की फिल्म जुग जुग जियो में बिजी हैं. इस फिल्म में कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर जैसे स्टार्स हैं. इसके अलावा वो अमर कौशिक की हॉरर कॉमेडी भेड़िया में नजर आएंगे. इस फिल्म में कृति सेनन लीड रोल में हैं. श्रीराम राघवन की Ekkis भी उनकी बकेट लिस्ट में है.
वरुण धवन को फिल्म कुली नंबर वन में भी देखा जा चुका है. इस फिल्म में सारा अली खान उनके अपोजिट रोल में थीं. फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था.
aajtak.in